Posts

Showing posts with the label गुरुचांडालयोग

Rahu and Jupiter in 12th house in Hindi | Chandal yoga

Image
Rahu and Jupiter in 12th house in Hindi rahu v brihaspati 12vein BhaV main guru chandal yoga राहू एक छाया ग्रह है। यह 12वें भाव में राहू के साथ आता है तो चांडाल योग (chandal Yoga) बनता है। राहू व बृहस्पति दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं। 12वें भाव में यदि राहू की युति बृहस्पति से होती है तो ऐसा जातक  अक्सर आलसी, कम खर्च करने वाला, दुष्ट स्वभाव वाला होता है। वह लोभी और लालची भी होता है। बारहवां घर बृहस्पति और राहु के संयुक्त प्रभाव में होता है। ये एक दूसरे के शत्रु होते हैं।  ऐसा माना जाता है कि राहू यदि द्वादश भाव में हो तो इसके बारे में कहा जाता है कि व्यक्ति की या तो जेल यात्रा होगी या हस्पताल की यात्रा होगा। इसके अतिरिक्कत यदि शुक्र तथा ब्रहस्पति शुभ हुए तो ऐसे व्यक्ति की विदेश यात्रा भी हो जाती है !  जब राहू द्वादश भाव में होता है तो पति पत्नी के सम्बन्ध बिगड़ जाते हैं। व्यक्ति बिना कारण शक करता रहता है। वह अपने ख्याली पुलाव बनाता रहता है जिससे उसका शक मजबूत हो। द्वादश भाव में बैठा राहू प्रेत बाधा देता है। राहू से पीड़ित व्यक्ति को यह वहम रहता है कि कोई मेरे खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है अ