Posts

Showing posts with the label संस्कृतियों का संरक्षण

संस्कृतियों का संरक्षण, सांस्कृतिक नरसंहार क्या है

संस्कृतियों का संरक्षण, सांस्कृतिक नरसंहार क्या है हर मानव को संस्कृति का संरक्षण करने अधिकार दिया गया है। यदि व सभ्य समाज में रह रहा है तो भी व अपने इस अधिकार का प्रयोग कर सकता है । वशर्ते वह उस देश के कानून के खिलाफ न हो या कोई आपराधिक कृत्य न हो। हर किसी को अपनी भाषा, रहन सहन, आस्था, खान-पान आदि का पालन करने का अधिकार है लेकिन इसका कदापि यह अर्थ नहीं ले लेना चाहिए कि वह दूसरे की संस्कृति को नष्ट करे। किसी दूसरे कि संस्कृति को नष्ट करना सांस्कृतिक नरसंहार की श्रेणी में रखा जाना चाहिए, और यह दंडनीय अपराध माना जाना चाहिए। दूसरे विश्व युद्ध के बाद संस्कृतियों के टकराव के कारण मानवजाति को भयानक नुकसान उठाना पड़ा था। सभी देशों में मिलकर फैसला किया था कि किसी देश पर आक्रमण नहीं किया जाएगा, नरसंहार नहीं होगा व सांस्कृतिक नरसंहार नहीं होगा लेकिन भारी विरोध के चलते सांस्कृतिक नरसंहार को चालाकी से हटा दिया गया क्योंकि इससे किसी अब्रहामिक देश को दूसरे लोगों का धर्म परिवर्तन करने से छूट नहीं मिलती। किसी का जबरन, लालच देकर धर्मपरिवर्तन करना सांस्कृतिक नरसंहार की श्रेणी में ही माना जाएगा। द