Chandra Grahan 2019: चंद्र ग्रहण 16-17 जुलाई को लगेगा
Chandra Grahan 2019: चंद्र ग्रहण 16-17 जुलाई को लगेगा ग्रहण के बारे में जानने के लिए हर किसी को जिज्ञासा रहती है। ग्रहण के दौरान कई काम वर्जित माने गए हैं। सूतक लगता है और मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। जब ग्रहण खत्म हो जाता है तो दोबारा से आम कार्य शुरु हो जाते हैं। देव पूजा व मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरु हो जाती है। 16 व 17 जुलाई 2019 की मध्य में शुरू होने वाला चंद्र ग्रहण मंगलवार को रात 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4.30 तक रहेगा। चंद्र ग्रहण के बारे में तथा सूतक और चंद्र ग्रहण से जुड़ी ये बातें जानें Lunar eclipse 2019: 16 जुलाई को चंदग्रहण रात्री 1.32 पर शुरु होकर सुबह 4:30 तक रहेगा। सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण का चित्र या दृश्य देखना हर किसी के लिए जिज्ञासा का विषय होता है। इस साल जुलाई माह में लगाने वाला चंद्रग्रहण 16 जुलाई को लग रहा है. यह चंद्रग्रहण 16/17 जुलाई की रात में 01:32 बजे से शुरू होकर 4:31 बजे तक रहेगा। इस ग्रहण का मध्य काल यह 3:08 बजे होगा। इस बार 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा वाले दिन चंद्रग्रहण पड़ रहा है। इस दिन ही गुरु पूर्णिमा (Guru Purnim