shankracharya swami nishchlanand ji | शंकराचार्य निश्चलानंद जी के प्रवचन व जीवन परिचय
shankracharya swami nishchlanand ji | शंकराचार्य निश्चलानंद जी के प्रवचन व जीवन परिचय अादि गुरु शंकराचार्य जी की तरफ से इस कलिकाल में चलाई गई परम्परा से उड़ीसा के पुरी पीठ के शंकराचार्य अपनी बेबाक वाणी के चलते पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। लगभग 80 वर्ष की इस अायु में भी वह इस तरह ऊर्जावान हैं कि युवा भी हैरान रह जाते। भगवान शंकर के स्वरूप स्वामी निश्चलानंद जी की एक नजर पड़ने से ही लोगों के भाग्य खुल जाते हैं। लगातार वेदों का अध्ययन कर वह लोगों को जीवन जीने की राह दिखा रहे हैं। स्वामी जी धर्म, राजनीति व अार्थिक मामलों में अपनी राय शास्त्रों के अाधार पर देते हैं । होशियारपुर में टांडा रो़ड पर हरदोखान श्री विलाम्बा शक्ति संस्थानम में गुरु जी का अागमन होने से शहर की जनता को उनका अाशीर्वाद मिला। शांत वातावरण में बना यह स्थल मन को शांति प्रदान करता है। शंकराचार्य जी ने यहां पत्रकारों को सम्बोधित भी किया। shankracharya swami nishchlanand ji | शंकराचार्य निश्चलानंद जी के प्रवचन व जीवन परिचय यह पूछने पर कि क्या राम मंदिर बनेगा तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर अवश्य बनेगा । इसमें राजनीतिक दलों क