shree devi talab mandir jalandhar
shree devi talab mandir jalandhar श्री देवी तालाब मंदिर उत्तर भारत में महान तीर्थ के नाम से जाना जाता है। माता दुर्गा का यह प्राचीन मंदिर अपनी विशेष पहचान बना चुका है। देश-विदेश से भक्तजन यहां माथा टेकने आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। पवित्र सरोवर में बीचों-बीच बना सोने का माता का भवन देखने योग्य है। मंदिर के मुख्य द्वार की वास्तुकला देखते ही बनती है। दिन-रात महान कारिगरों ने ऐसे माता का प्रवेश द्वार बनाया है कि इसकी छटा देखते ही बनती है। मंदिर में प्रवेश करते ही दाएं ओर बवन के बिल्कुल सामने भगवान शिव की सुंदर मूर्ति है। पहले वाले दरवाजे से आप अंदर प्रवेश करते हैं तो दाएं तरफ जोड़ा घर है वहां आप अपने जूते जमा करवा सकते हैं। हाथ मुंह धोकर आप प्रशाद की दुकानों से प्रशाद लेकर माता के भवन में माथा टेकने जा सकते हैं। shree devi talab mandir jalandhar प्राचीन माता त्रिपुरमालिनी मां के मंदिर के दर्शन करके भक्त भावविभोर हो जाते हैं। मंदिर में धर्मशाला भी है जहां बाहर से आए भक्त पहले से बुकिंद करवा कर 3 दिन तक ठहर सकते हैं। उन्हें परेशानी न हो इसलिए वे पहले से धर्मशाला म