Ardh Kumbh mela 2019 | अर्धकुम्भी मेला प्रयागराज में इस बार 14 जनवरी 2019 से होगा शुरु
अर्धकुम्भी मेला प्रयागराज में इस बार 14 जनवरी से होगा शुरु मानव जीवन को सफल बनाने का कार्य है कुम्भ स्नान। इस कलियुग में कुम्भ स्नान करने से मानव कर्म बंधनों,पापों से मुक्त हो जाता है। हर हिन्दू सनातनी को किसी भी हाल में अपने जीवन में एक बार तो कुम्भ मेले में स्नान करना ही चाहिए। अाज हम अर्धकुम्भी पर्व प्रयागराज के बारे में अापको बताएंगे। इस पर्व का प्रमुख स्नान इस बार माघ अमावस 14 जनवरी 2019 के प्रयागराज में होगा। माघ की अमावस के समय यदि सूर्य एवम चंद्र मकर राशि में तथा बृहस्पति वृश्चिक राशि में संचार करते हों, तो इन तीनों ग्रहों के योग में प्रयागराज(त्रिवेणी) में अर्धकु्म्भ का भव्य मेला लगता है। Ardh Kumbh mela 2019 | अर्धकुम्भी मेला प्रयागराज में इस बार 14 जनवरी 2019 से होगा शुरु वृश्चिक राशि सि्थते जीवे, मकरे च चंद्र-भास्करौ। अमावस्या तदा योग. कुम्भी, अर्धकुम्भवाख्या तीर्थनायके ।। विक्रमी संवत 2075 में माघ अमावस के दिन सूर्य एवम् चंद्रमा मकर राशि में तथा बृहस्पति वृश्चिक राशि में है। इसलिए इस दिन 4 फरवरी 2019, सोमवार को प्रयागराज में अर्धकुम्भी मेले का योग बन रहा है। त्र