Posts

Showing posts with the label deepak

दीपक जलाना क्यों जरूरी है, इसके क्या लाभ हैं?

Image
दीपक जलाना क्यों जरूरी है, इसके क्या लाभ हैं? भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक महामारी करोना वायरस से ल़ड़ने के लिए सभी देशवासियों को 25 अप्रैल को रात्रि  9 बजे  9 मिनट के लिए   प्रकाश करने को कहा है। वह भलि भांति जानते हैं कि जब एकसाथ 130 करोड़ भारतीय प्रकाश करेंगे तो सारा भारत जगमगा उठेगा। सम्भव है कि विश्व के अन्य देश भी प्रकाश के इस महत्व को समझेंगे। एक साथ जब प्रकाश उत्पन्न होगा तो सारे भारतवासी एक राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बंध जाएंगे। दीपक का प्रकाश हर बीमारी से लड़ने का आत्मविश्वास पैदा करेगा।  भारत में दीपक जलाने का इतिहास उतना ही प्राचीन है जितना मानव के इस धरती पर पैदा होने का।मानव को अंधेरे से डर लगता था। यह दिन के क्रिया करने वाला प्राणी है। अपनी बुद्धि  विश्व में अपनी धाक जमाना चाहता है। यह चाहता है कि इस धरती पर सिर्फ उसका ही बोलबाला हो। अग्रि देव के प्रकट होने के बाद को मानव का जीवन ही बदल गया ।   अग्रि के बल पर वह दूसरों को डराने का गुर भी सीख गया।सबसे पहले मानव ने दीपक को जलाकर अंधकार को दूर करने का प्रयास किया। अंधकार से उजाले की ओर।