Posts

Showing posts with the label hipnotism kya hai

हिप्नोटिजम क्या है, इसे कैसे किया जाता है

Image
हिप्नोटिजम क्या है, इसे कैसे किया जाता है किसी व्यक्ति को अपने वश में करके उसके अंतरचेतन मन से छिपी हुई बातों को सामने लाने का नाम हिप्नोटिजम यानि सम्मोहन करना कहा जाता है। आपने देवानंद व हेमामिलनी की फिल्म अमीर गरीब देखी होगी जिसमें एक सीन में देवानंद हेमामालिनी के मन की बात सामने लाने के लिए सम्मोहन तकनीत का इस्तेमाल करता है। वह उसे  सम्मोहन करने एक कमरे में ले जाता है जहां वह उससे हर बात उगलवा लेता है और फिर उसे वहीं उसी जगह छोड़ देता है । हेमा को पता ही नहीं चलता कि उसके साथ क्या हुआ था। मनोवैज्ञानिक अपने मरीज की मानसिक हालत को जानने के लिए हिप्नोटिजम का सहारा लेते हैं। इसके लिए पहले कुछ दवाईयों का भी सहारा लिया जा सकता है जिससे मरीज को अर्द्ध निद्रा की स्थिति में लेजाकर आराम करवाया जाता है और  फिर उससे उसके मन की बात जानी जाती है। अपराधियों के मनों की बातें जानने केे लिए भी इस विधी का उपयोग किया जाता है। अपराधी अपना अपराध उगल देता है। नार्को टैस्ट भी एक तरह का हिप्नोटिज्म ही है। सारा खेल इतनी आसानी से हो जाता है कि किसी को कोई तकलीफ भी नहीं होती। आसल भाषा में हम कह सकते है