Posts

Showing posts with the label nakshatras

what is nakshatra | नक्षत्र क्या होते हैं व कितने हैं

Image
नक्षत्र क्या होते हैं व कितने हैं what is nakshatra | नक्षत्र क्या होते हैं व कितने हैं अाकाश मंडल में असंख्य तारिकाअों के समूहों द्वारा जो विभिन्न अाकार की अाकृतियां बनती हैं, उन अाकृतियों व तारों के समूह कोा  नक्षत्र कहते हैं। जिस प्रकार धरती पर  स्थान की दूरी फर्लांग, मील अथवा किलोमीटर से मापी जाती है, इसी प्रकार अकाश मंडल की दूरी को नक्षत्रों के द्वारा मापा जाता है। ज्योतिष शास्त्र ने सम्पूर्ण अाकाश मंडल को 27 भागों में विभाजित किया है। प्रत्येक भाग के एक नक्षत्र का नमा दिया गया है। नक्षत्रों के नाम इस प्रकार हैं- 1. अश्विनी 2.भरणी 3.कृतिका 4. रोहिणी 5.मृगशिरा 6.अार्दा 7.पुनर्वसु, 8.पुष्य 9.अाश्लेशा 10. मघा 11. पूर्वाफाल्गुनी 12. उत्तराफाल्गुनी 13.हस्त 14.चित्रा 15.स्वाति 16. विशाखा 17.अनुराध 18.ज्येष्ठा 19.मूल 20. पूर्वाशाढ़ा 21. अत्तराशाढ़ा 22.श्रवण 23.धनिष्ठा 24. शतिभिषा 25.पूर्वाभाद्रपद 26. उत्तरा भाद्रपद तथा 27वां रेवती नक्षत्र है। Call us: +91-98726-65620 E-Mail us: info@bhrigupandit.com Website: http://www.bhrigupandit.com FB: https://www.facebook.com/astrolog