Posts

Showing posts with the label music of devotion

रसों से ईश्वरीय गुणों का अनुभव

Image
रसों से ईश्वरीय गुणों का अनुभव मानवीय व्यवहार में ईश्वर ने रस भी भरा है।श्रंगार रस से परिपूर्ण मंदिरों से निकली कलाओं में शास्त्रीय संगीत जिसमें हर राग का इतना सूक्ष्म अध्ययन किया गया है कि हर राग को गाने से ईश्वरीय तत्व उजागर होते हैं । संगीत की देवी सरस्वती है। यानि संगीत ईश्वर की वाणि है। मोहनी अट्टम, भरत नाट्यम, कत्थक कली आदि नृत्यों की एक-एक भाव भंगिमा पर ध्यान दिया जाता है कि कैसे ईश्वर के रस भाव को जगाना है और स्तुति करनी है। ये नृत्य श्रद्धा भाव  से ईश्वर की स्तुति में किए जाते रहे हैं। दुनिया में सनातन पद्धति में ही रसों को ईश्वरीय भाव से जोड़ा गया है। ईस्लाम व ईसाइयत में ऐसी कोई सम्भावना नहीं है। ईस्लाम में तो ललित कलाओं व संगीत को हराम कहा गया है। अब बड़ी चालाकी से इन ईश्वरीय रसों को सैक्कूलर बनाया जा रहा है। देव स्तुति की जगह यीशु की स्तुति घुसेड़ दी गई है, सरस्वती वंदना को निकाल दिया गया है । नृत्य व नाट्य कला के नियम तो वही हैं लेकिन जिस देव के लिए जहां पर  इसे प्रस्तुत किया जाना होता है वहां नहीं किया जाता।  इसे बाजारू बनाने की कोशिशें जारी हैं। हमारी सनातन परम्