लोगो, प्रतीक. चिन्ह व छवि क्या हैं?
लोगो, प्रतीक. चिन्ह व छवि क्या हैं? इंसान व प्राणी अपनी ज्ञान इंद्रियों से ही किसी भी चीज के बारे में जानता है। वह देखता है, सुनता है, स्पर्श करता है, बोलता है। इन ज्ञान इंद्रियों के सहारे ही वह अपने जीवन में ज्ञान व अनुभव लेते हैं। इस बात को बालीवुड व बड़ी कम्पनियों वाले अच्छी तरह से भुनाते हैं और अपने माल को बेचते हैं। हम जब टाटा का लोगो देखते हैं तो आपका दीमाग टाटा कम्पनी के सारे प्रोड्क्ट्स को आपके सामने रख देता है, कोलगेट का लोगो सामने देखते हो तो आपको टूथ पेस्ट व डालडा का लोगो देखते ही वनस्पति घी के बारे में छवि दिमाग में घूम जाती है। इसी प्रकार से किसी परिचित की तस्वीर देखते हैं तो हमारे सामने उसके सारे किस्से आ जाते हैं। टीवी पर विज्ञापन बार-बार दिखाए जाते हैं और वे हमारे अवचेतन मन में समा जाते हैं। जैसे ही हम किसी दुकान पर पहुंचते हैं तो उन उत्पादों को करीने से सजाए देखे जाने पर हम उनकी तरफ आकर्षित होते हैं और हमारा अवचेतन दिमाग उनके बारे में हमें जानकारियां देना शुरु कर देता है। बस उपभोक्ता उस सामान को खरीद लेता है। ऐसा देखा गया है कि 95 प्रतिशत उपभोक्ता उसी सामान को खरीदता