नक्षत्रों के स्वामी कौन-कौन हैं
नक्षत्रों के स्वामी कौन-कौन हैं नभ मंडल में मौजूद 27 नक्षत्रों के स्वामी भी अलग-अलग हैं। इस बारे में हम अापको पूरी जानकारी देंगे कि किस नक्षत्र का स्वामी कौन है। सबसे पहले नक्षत्र के स्वामी अश्विनी कुमार , भरणी के काल, कृत्तिका के अग्नि, रोहिणी के बह्रमा, मृगशिरा के चंद्रमा, अार्द्रा के रुद्र, पुनर्वसु के अदिति, पुष्य के वृहस्पति, अाश्लेषा के सर्प, मघा के पितर, पूर्वाफाल्गुनी के भग, उत्तरा फाल्गुनी के अर्यमा, हस्त के सूर्य, चित्रा के विश्वकर्मा, स्वाति के पवन,विशाखा के शुक्राग्नि, अनुराधा के मित्र, ज्येष्ठा के इन्द्र, मूल के निऋति, पूर्वाषाढ़ा के जल, उत्तराषाढ़ा के विश्वदेव, अभिजित के बह्रमा,श्रवण के विष्णु, धनिष्ठा के वसु, शतभिषा के वरुण, पूर्वाभद्रपद के अजैकापद, उत्तराभद्रपद के अहिर्वुन्ध्य तथा रेवती के पूषा हैं। इस नक्षत्रों के स्वामियों का जैसा गुण,स्वभाव है वैसा ही नक्षत्रों का होता है। Call us: +91-98726-65620 E-Mail us: info@bhrigupandit.com Website: http://www.bhrigupandit.com FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/notifications/ Pinterest: https://in.pintere