Posts

भृगु परिवार के सहयोग से मैडीकल कैम्प लगाया, मेधावी बच्चों को दी साल भर की फीस

Image
लगाए गए मैडिकल कैम्प का दृश्य।  (कपिल) जालंधर (सं.स.) अपने समाज सेवी कार्यों के लिए प्रसिद्ध भृगु परिवार व दानी सज्ननों की तरफ से गौरी शंकर मंदिर में फ्री मैडीकल कैम्प लगाया गया। इस पुुण्य काम में महान दानियों ने सहयोग दिया। मैडीकल कैम्प में दिल के रोगों के विषेशज्ञ, दांतों के डाक्टर, होम्यिोपैथी व आयुर्वेद के डाक्टरों ने 300  मरीजों का चैकअप किया। नासिक से पंडित कमलनाथ नासिक वाले, पंडित   माधोक नासिक वाले,  शकुंतला देवी (कनाडा), राधेश्याम जी (यूएसए), अमरीक सिंह गिल (इंगलैंड), अवतार सिंह लक्की (लंदन),  प्राचीन काली माता ट्रस्ट के प्रधान, राधा कृष्ण मंदिर, विलास पैलेस, जार्डन पैलेस की तरफ से आर्थिक सहयोग दिया गया । इस दौरान 25 जरूरतंद छात्र-छात्राओं को साल भर की फीस, वर्दियां व किताबें भी दी गईं।भृगु परिवार की तरफ से अपने पिता की याद में हर साल ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें मैडीकल कैम्प, फ्री आई आप्रेशन कैम्प, जरूरतमंद मेधावी छात्रों को फीस, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और धर्म व समाज के क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित किया जाता है।

भृगु परिवार के सहयोग से 21 जोड़ों की सामूहिक शादियां करवाईं, दिया आशीर्वाद

Image
जालंधर (सं.स.) : अपने समाज सेवी कार्यों के लिए प्रसिद्ध भृगु परिवार व दानी सज्ननों की तरफ से गौरी शंकर मंदिर में जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की सामूहिक शादियां करवाई  गईं। इस पुुण्य काम में महान दानियों ने सहयोग दिया। एक सादे समारोह में वर-वधू पक्ष के लोगों के लिए भोजन ठहरने की व्यवस्था की गई थी। भृगु परिवार की तरफ से हर जोड़े को 3100 प्रत्येक, जावेरी ज्यूलर्स मुम्बई, सीताम ज्यूलर्स राजस्थान, सेठ करोड़ीमल, विमला सा़ड़ी की तरफ से जो़डों कों दहेज का सामान, मंगलसूत्र, एक-एक स्कूटर, बैड, बर्तन, मिठाई का सहयोग दिया गया। इस मौके पर नासिक से पंडित कमलनाथ नासिक वाले, पंडित   माधोक नासिक वाले,  प्राचीन काली माता ट्रस्ट के प्रधान, राधा कृष्ण मंदिर, विलास पैलेस, जार्डन पैलेस की तरफ से जोड़ों को वस्त्र प्रदान किए गए। इस मौके पर क्षेत्र के गण्यमान्यों ने पहुंच कर जोड़ों को आशीर्वाद दिया। भृगु परिवार की तरफ से अपने पिता की याद में हर साल ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें मैडीकल कैम्प, फ्री आई आप्रेशन कैम्प, जरूरतमंद मेधावी छात्रों को फीस, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और धर्म व स

क्या वैदिक ज्योतिष पूरी तरह गणित की गणनाओं पर आधारित है

 क्या वैदिक ज्योतिष पूरी तरह गणित की गणनाओं पर आधारित है वैदिक ज्योतिष पूरी तरह गणित की गणनाओं पर आधारित है। ग्रहों, नक्षत्रों व तारा समूहों का पृथ्वी पर रह रहे जीवों पर कैसा प्रभाव पड़ता है इसके बारे में भविश्यवाणी की जाती है। गणित में शून्य का अपना जैसे कोई मूल्य नहीं वह अन्य संख्याओं के साथ मिलकर उसकी वैल्यू बढ़ा देता है। मानव जीवन कितना है इसके बारे में गणना की गई है कि यह सामान्य रूप से 100 साल तक जी सकता है क्योंकि इतनी आयु मानव पहले भोगता ही था लेकिन अब यह आयु औसत 65 साल हो गई है। गणना के आधार पर हम कहते हैं कि यह मकान 100 साल तक खड़ा रहेगा लेकिन प्राकृतिक आपदा बाढ़ या भूकम्प आने पर मकान गिर जाता है। ज्योतिष का आधार गणनाएं हैं जो सटीक व वैज्ञानिक हैं, यह तो हम मान सकते हैं। लेकिन गणनाओं के आधार पर भविष्यवाणी सटीक भी बैठती है और कई बार चूक भी हो जाती है, यहां अनुभव काम करता है। एक फैक्टरी से निकले 1000 बल्वों  की गारंटी 1 साल दी जाती है तो इसमें से 90 प्रतिशत गारंटी पर ठीक बैठते हैं और 10 प्रतिशत नहीं लेकिन कम्पनी की गारंटी को फिर भी कोई चैलेंज नहीं करता। ऐसे एक 25 साल अनुभवी

Horoscope predictions of Kim Kardashian | life preditions of Kim Kardashian

Image
horoscope predictions of Kim Kardashian | life preditions of Kim Kardashian  Kim, who is in controversy all the time, is a famous artist in the world. Whether it is a photo shoot, short hair or clothes, crores of fans are fond of his pictures. Kim's name is among the world's richest actresses. She is also a good business woman. Kim's life is worth billions of dollers. Let us tell you about Kim from astrological perspective. Kimberly Noel Kardashian is an American media personality, businesswoman, socialite, model and actress. West first gained media attention as a friend and stylist of Paris Hilton but received wider notice after releasing a 2002 sex tape, Kim Kardashian, Superstar, with her then-boyfriend Ray J in 2007. In recent years, West has developed an online and social media presence, including hundreds of millions of followers on Twitter and Instagram. She has released a variety of products tied to her name, including the 2014 mobile game Kim Kardashian: Hol

यह कैसे हुआ मेरे पास कोई स्पष्टीकरण नहीं

यह कैसे हुआ मेरे पास कोई स्पष्टीकरण नहीं बात उन दिनों की है जब में लगभग सात साल का था। चौथी कक्षा में पढ़ता था, घर में धार्मिक माहौल रहता था और मंत्रों का जाप पिता जी व माता जी सुबह शाम करते रहते थे। महाभारत, रामायण आदि की कथाएं मां हमें सुनाती रहती थी। मेरी समस्या यह थी कि मुझे स्कूल जाने में बहुत डर लगता था और मुझे जो काम दिया जाता मैं कर नहीं पाता था। मुझे किसी भी प्रश्न का उत्तर याद करने में परेशानी होती थी न तो मुझे प्रश्न के बारे में जानकारी होती थी और न ही उत्तर समझ में आता था। बस रट्टू तोते की तरह रट्टा लगाता लेकिन फिर भी कुछ याद न होता। हमारी मैडम बहुत की कड़क थी और काम न होने पर हाथों पर जोर-जोर से डंडे मारती थी, हाथ लाल हो जाते और बहुत दुखते भी। बस इसी कारण से स्कूल जाने के नाम पर बुखार चढ़ने लगता। मां कहती थी कि जब भी कोई  परेशानी हो तो भगवान का नाम लो वे अवश्य सहायता करते हैं। उसने मुझे कुछ मंत्र सिखाए भी थे। अब वह दिन आ गया इन मंत्रों को परखने का। मेरा काम भी नहीं हुआ था और मेरा पाठ भी मुझे याद नहीं था। बस बुखार सा चढ़ने लगा, टांगे कांपनी सी लगी। भगवान से प्रार्थना क