आप ऐेसे खरीदें सस्ता पेट्रोल और डीजल

   Image result for petrol pumpwww.bhrigupandit.com
आप ऐेसे खरीदें सस्ता पेट्रोल और डीजल
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें आसमान पर हैं। इसने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर तो हम नियंत्रण नहीं पा सकते,  लेकिन अपने भुगतान का तरीका बदलकर कुछ छूट जरूर पा सकते हैं। आगे हम बता रहे हैं कि कैसे आप दूसरों के मुकाबले सस्ता पेट्रोल और डीजल खरीद सकते हैं। सस्ता पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए आपको कैश देने की जगह कैशलेस होना पड़ेगा। ऑयल कंपनियां उन लोगों को पेट्रोल और डीजल की खरीदने पर छूट देती हैं, जो कैशलेस भुगतान करते हैं। अगर आप paytm, भीम ऐप व यूपीआई समेत अन्य किसी कैशलेस माध्यम से पेट्रोल और डीजल खरीदते वक्त भुगतान करते हैं, तो आपको छूट मिलेगी। पेट्रोल पर यह छूट मौजूदा कीमतों के मुताबिक 0.58 पैसे की होगी। अगर डीजल खरीद रहे हैं, तो इस पर आपको 0.48 पैसे की छूट मिलेगी।  केंद्र सरकार ने कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक इंसेंटिव प्रोग्राम चलाया है। इसके तहत अगर आप पेट्रोल-डीजल के लिए कैशलेस ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 0.75 फीसदी प्रति लीटर की छूट मिलती है। आप कैश में पेमेंट छोड़कर भीम ऐप का यूज करें और छूट का लाभ उठाएं। भीम ऐप इस्तेमाल नहीं करते, तो डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन भी आपके पास है और इसका फायदा आप  हमेशा लेते रह सकते हैं।

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal