कांवड़ी जलाभिषेक मुहूर्त-2023 | A HOLY JOURNEY OF LORD SHIVA DEVOTEES
कांवड़ी जलाभिषेक मुहूर्त -2023 | Kanwar Yatra 2023 date
Kanwar Yatra 2023: 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरु हुई
कांवड़ यात्रा हर साल की तरह 04 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से शुरू हो गई है।
कांवड़ यात्रा का समापन 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को होगा।
इस साल दो महीने का होगा सावन
हम आपको बता दें कि इस साल सावन माह पूरे 59 दिनों का होगा। भक्त पूरे 8 सावन सोमवार का उपवास रखेंगे। ज्योतिष के अनुसार हिंदू पंचांग में पूरे 19 साल बाद ऐसा योग बना है। इसमें दो महीने सावन होंगे। इस साल 2023 में सावन महीने की शुरुआत 04 जुलाई से हो गई है, जिसकी समाप्ति 31 अगस्त को होगी। इस वर्ष सावन 30 नहीं बल्कि 59 दिनों का होगा और भक्त 8 सावन सोमवार का व्रत रखेंगे।
कांवड़ियों में बुहत उत्साह है। इस वर्ष कांवड़ यात्रा 4 जुलाई 2023 से शुरू होगी। महादेव के भक्त करोड़ों की संख्या में हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए आएंगे। सभी हिन्दूओं से निवेदन है कि इनका जोरदार स्वागत करें। महादेव आपकी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।
रास्ते में प्रशासन व आततायी उनको परेशान भी करते हैं लेकिन उनकी भक्ति के आगे वे टिक नहीं पाते। दुख की बात तो ये है कि हिन्दू दुकानदार व मंदिरों की कमेटियों के सदस्य भी उनका स्वागत तो क्या करना उनके रास्ते में अवरोधक पैदा करते हैं। धन्य हैं वे कुछ ढाबा मालिक जो इन भक्तों को सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं। कुछ तो फ्री में भोजन तेल मालिश आदि की भी व्यवस्था करवा कर भोले बाबा का अशीर्वाद लेते हैं।
गोमुख, केदारनाथ, श्री अमरनाथ, श्री हरिद्वार, नील कंठ व गंगाजी आदि तीर्थों से कलश भरकर भगवान शिव की प्रसन्नता हेतु आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर सम्पूर्ण सावन मास पर्यन्त भगवान शिव के प्रतिष्ठित मंदिरों, विग्रहों, स्वरूपों, ज्योर्तिलिंगों तथा क्षेत्रीय मंदिरों में शिवभक्त कांवड़ियों के द्वारा गंगा जल से अभिषेक किया जाता है।
स्कंदपुराणानुसार सावन मास में नियमपूर्वक व्रत करें और महीने भर प्रतिदिन रुद्राभिषेक करें।
कांवड़ यात्रा को लेकरप्रशासन सक्रिय, दिल्ली में बनाए 8 रास्ते
प्रथम रूट- गाजियाबाद से दिल्ली के अप्सरा सीमा से दाखिल होने वाले वाले कांवड़ यात्री जीटी रोड से होते हुए शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलेवार्ड, रानी झांसी रोड से फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, एनएच-आठ से होते हुए हरियाणा की तरफ प्रस्थान कर सकते हैं।
दूसरा रूट- इसी प्रकार कांवड़िए जो भोपुरा बार्डर से आ रहे हैं तो वे लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी टी प्वाइंट, वजीराबाद रोड, 66 फुटा रोड, सीलमपुर प्वाइंट, एनएच-एक रास्ते का उपयोग कर सकते हैं।
तीसरा रूट -भोपुरा सीमा की तरफ से आने वाले कांवड़िए वजीराबाद रोड या फिर ब्रिज से आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, एनएच-एक के जरिए सिंघु बॉर्डर या मधुबन चौक, पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर होते हुए जा सकते हैं।
चौथा रूट-पैदल कांवड़िए यात्री महाराजपुर बार्डर से रोड नंबर 56, गाजीपुर बार्डर, एनएच 24 से होते हुए रिंग रोड, मथुरा रोड और बदरपुर बॉर्डर से हरियाणा की तरफ जा सकते हैं। पांचवा रूट-कालिंदी कुंज से दिल्ली में प्रवेश करने वाले कांवड़िए मथुरा रोड और बदरपुर सीमा होकर हरियाणा और राजस्थान की तरफ जा सकते हैं।
छठा रूट-कालिंदी कुंज से आने वाले कांवड़िए मथुरा रोड से मोदी मिल होते हुए मां आनंदमयी मार्ग और एमबी रोड के जरिए भी हरियाणा में प्रवेश कर सकते हैं।
सातवां रूट-इस रूट से न्यू रोहतक रोड के कमल टी प्वाइंट से टिकरी सीमा तक और बहादुरगढ़ से हरियाणा की तरफ जा सकते हैं।
आठवां रूट- नजफगढ़ रोड से ढांसा बॉर्डर के जरिए भी कांवड़िए जा सकते हैं।
Note: this is Old information so please check before starting this YATRA.
कुर्यात् नक्त व्रतं योगिन श्रावणे नियतो नर:। रुद्राभिषेकं कुर्वीत मासमात्रं दिने-दिने।।
कुछ लोगों का भ्रम है कि सावन-भादो मास में नदियां रजस्वला हो जानेे उनक जल पवित्र नहीं होता। परन्तु स्कंदपुराण में स्पष्ट लिखा है कि सिन्धू, सूती, चन्द्रभागा, गंगा,सरयू, नर्मदा,यमुना, प्लक्षजाला,सरस्वती ये सभी नंदसंज्ञा वाली नदियां- ये रजोदोष से युक्त नहीं होतीं। ये सभी अवस्थाओं में निर्मल रहती हैं।
श्री गंगादि तीर्थों से जल लाने तथा भगवान शिवपूजन एवम शिवलिंग को गंगाजली अभिषेक करने की 2019 में शुभ व पुण्य तारीखें हैं 22 जुलाई, 25 जुलाई, 28 जुलाई,29 जुलाई, 30 जुलाई को 14.50 बजे तक, 31 जुलाई 11.58 तक, 5 अगस्त, 8 अगस्त 10:31 तक , 11 को अगस्त 11.53 बजे के बाद , 12 अगस्त, 13 अगस्त को 13.47 तक , 14 को अगस्त 15.46 तक शुभ मुहूर्त रहेगा।
उपरोक्त मुहूर्तों में से कांवड़ जलाभिषेक हेतु जल लाने एवम जलांजलि अभिषेक हेतु कोई भी मुहूर्त ग्रहण कर सकते हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए सुबह का समय ही अच्छा होता है परन्तु कुछ विद्वान प्रदोषकाल में भी पूजनोरान्त जल अभिषेक करते हैं। मुख्य मुहूर्त 30 व 31 जुलाई दोनों दिन रहेगा ।
विशेष- श्रावणमास में 19 जुलाई 2019 से शुक्र अस्त रहेगा। शुक्र ग्रह अस्त होने के बावजूद नित्यकर्म एवम श्री रुद्रािभषेक के लिए गंगाजल आदि ग्रहण करना शुभ रहेगा। इसमें अस्त का विचार नहीं किया जाता।
Call us: +91-98726-65620
E-Mail us: info@bhrigupandit.com
Website: http://www.bhrigupandit.com
FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/
Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/
Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588
Google+: https://plus.google.com/u/0/108457831088169765824
Comments
Post a Comment