carry on jatta 2 is wonderful comedy film


कैरी ऑन जट्टा 2 एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्मफिल्म मेकर smeep kang  ने कैरी ऑन जट्टा 2 फिल्म पेश करके साबित कर दिया है कि वे बहतरीन फिल्म मेकर हैं। फिल्म के सभी किरदारों को सीन इस तरह दिए गए हैं जैसे लगता है कि फिल्म इनके लिए ही बनी है। सभी कलाकारों को उनका बनता पूरा समय दिया गया है। बहतरीन फिल्मांकन, एक्टिंग, कहानी,डॉयलॉग,एडिटिंग ने तो लोगों के मन की मुराद पूरी कर दी है। सबसे बड़ीबात यह है कि यह एक पारिवारिक फिल्म हैं परिवार के साथ बैठकर देखने में ही इसका मजा है। कलाकारों की कॉमेडी तो हंसाते-हंसाते पेट में दर्द करवा देती है। कमान है सपीप कंग जी, मान गए आपकी प्रतिभा को। आप पंजाबियों की नब्ज को अच्छी करह पहचानते हैं।
carry on jatta 3 is wonderful comedy film

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है। एडवोकेट ढिल्लों जसविंद्र भल्ला अपने अच्छे से बेटे गोल्डी विन्नू ढिल्लों के साथ एक बड़े से घर में रहते है। उनका किराएदार जस्स जिप्पी ग्रेवाल कनाडा जाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इसके लिए वह हनी मैरिज ब्यूरो के गुरप्रीत घुग्गी से मिलता है जो उसके लिए एनआरआई लड़की ढूंडता है। मजेदार कमेडी सीन्स में कहानी आगे बढ़ती है। गोल्डी अपने मुवक्किल की बेटी से प्यार कर बैठता है। उपासना ङ्क्षसह, बी.एन. शर्मा, कर्मजीत आदि के कामेडी सीन्स कमाल के हैं। फिल्म की हीरोइन सोनम बाजवा ने भी अच्छा अभिनय किया है। जीजूजी व भैड़ी औलाद मजा न स्वाद जैसे डॉयलॉग हर समय मजा देते हैं। इसते पके हुए कलाकारों के साथ फिल्म ऐसी बनी है कि काफी देर तक याद की जाएगी। फिल्म का संगीत व गीत भी अच्छे बने हैं। इस फिल्म में सारे कलाकारों ने अपना काम समझ कर बहुत ही मेहनत की है। हकीम जी का दृश्य जू वह टांगे ठीक करता है, शायद ही सिनेमा हाल में कोई होगा जो हंसा न होगा। हकीम जी के चेहरे के हाव भाव बताते हैं कि cबहुत ही कमाल का कलाकार है। विन्नू ढिल्लों की आंखों से ही उसका सीधापन, हमदर्दी व प्यार झलकता है और भल्ला जी के बोलने का अंदाज तो बस जैजैकार ही है। अपनी मोटी बेटी की शादी के लिए गुग्गी के पास पहुंची वृद्धा कलाकार को कम समय मिला उसको भल्ला जी के साथ रखना चाहिए था या लड़की की चाची आदि का ज्यादा रोल देना चाहिए था। कुल मिलाकर फिल्म कमाल की बनी है। इसको हमारी तरफ से 5 स्टार, इसे देखने केलिए सिनेमा हॉल में परिवार के साथ जाएं पैसे वसूल हो जाएंगे।
www.bhrigupandit.com

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal