गोलू देवता के मंदिर में हुआ चमत्कार


Image result for golu devta

गोलू देवता के मंदिर में हुआ चमत्कार

उत्तराखंड में गोलू देवता की बहुत ही मान्यता है। इन्हें न्याय का देवता कहा जाता है। वैसै तो जगह-जगह पर इनके भक्तों ने इनके सुंदर मंदिर बना रखे हैं और नए भी बनाए जा रहे हैं। पहाडिय़ोंं पर गोलू देवता के मंदिरों से आती घंटियों की आवाजों से वातावरण भक्तीमय हो जाता है।
गोलू देवता के प्रत्यक्ष दर्शन व चमत्कारों की तो महान गाथाएं उत्तराखंड में प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको गोलू देवता के प्रत्यक्ष चमत्कार की बात बताते हैं। चौखुटिया ब्लाक में एक गांव पड़ता है जिसका नाम है छानी। इस गांव में रहने वाले पंडित मोहन जोशी जी जो कि पेशेवर इंजीनियर हैं, दिल्ली में अपना अ'छा व्यापार करते थे।  एक रात मोहन जोशी जी को सपने में गोलू देवता आए और उन्होंने कहा कि हे मेरे भक्त तू मेरा पक्का व प्यारा भक्त है। अब मैं तेरे गांव में आकर विराजमान होना चाहता हूं। मोहन ने कहा भगवन मैं गांव कैसे जा सकता हूं, मेरा तो यहां काम चल रहा है। गोलू देवता ने उसे आदेश दिया कि गांव चले जा। मोहन जी हड़बड़ा कर उठ खड़े हुए और सोचने लगे कि गोलू देवता कि यह कैसी माया है। उन्होंने आव देखा न ताव गोलू देवता के लिए अपना सारा व्यापार बेच दिया और चल पड़े गांव की ओर।
अब गांव पहुंचते समस्या आन खड़ी हो गई कि दन कैसे आए कि देवता का छोटा सा मंदिर बने और उसमें भगवान जी की मूर्ति की स्थापना हो सके। एक दिन अचानक जोशी जी को विदेश में बसे गोलू देवता के एक भक्त ने फोन किया कि उसे भी गोलू देवता ने कहा कि मंदिर के लिए काम कर इसलिए वह मंदिर बनाने के लिए और मूर्ति की स्थापना के लिए धन भेज रहा है और मूर्ति स्थापना के लिए समयानुसार पहुंच जाऊंगा। मोहन जी को विश्वास नहीं हो रहा था कि कैसे काम हो रहा है। धन अपने आप आने लगा भक्त जुड़ते चले गए। पता नहीं कौन उनको संदेश भेज रहा था। सैंकड़ों भक्त छानी गांव में एकत्र हो गए। धूमधाम से पूजा शुरु हो गई।
इस दौरान जब गोलू देवता की मूर्ति को स्नान करवाया जा रह था तो मूर्ति अपने से 10 गुणा Óयादा भारी हो गई और फिर हल्की हो गई। भगवान की मूर्ति की स्थापना में भाग लेने वाले भक्तों के काम बनने लगे किसी की नौकरी लग गई, किसी का विवाह हो गया, किसी ने नई जीप खरीद ली यानि चमत्कार पर चमत्कार हो रहे हैं लोग दूर-दूर से इस मंदिर के दर्शनों को आ रहे हैं। गोलू देव सबकी सुन रहे हैं, सबकी मनोकामना पूरी कर रहे हैं।गोलू देव बहुत ही शांत स्वभाव के देव हैं। भगवान शिव का अवतार होने के कारण ये बहुत शीघ्र खुश हो जाते हैं। जो भक्त विदेशों में या बहुत दूर रहते हैं वे मंदिर के पंडित जी को अपनी अॢजयां या प्रार्थनाएं उनके व्हाट्सएप पर भी भेज सकतें हैं।
ये अॢजयां पंडित जी भगवान के आगे नतमस्तक होकर पढ़ते हैं। प्रतिदिन हजारों ही अर्जियां भक्तों द्वारा पंडित जी को भेजी जाती हैं और घंटियों के लिए भेंट भी भक्तजन भेजते हैं। गोलू देव के दर्शनों के लिए भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहता है। मंदिर में आने वाले भक्तों से अपील की जाती है कि वे मंदिर परिसर व आसपास में सफाई का पूरा ध्यान रखें,मंदिर के पास गंदगी न फैलाएं, जो भी खाने-पीने की चीजें वे लेकर आते हैं उनकों अपने साथ ही कैरी बैग में रखें और कहीं दूर जाकर फैंकें।

 मंदिर के पास अभी रहने की व्यवस्था नहीं है दूर से आने वाले भक्त कृपया अपनी रहने की व्यवस्था स्वयं करें। भविष्य में भक्तों को पूरी सुविधा देने के लिए भक्तों के सहयोग से धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा जहां भक्त आराम से रह सकेंगे। गोलू देव की कृपा से सारे काम अपने आप होते हैं भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पंडित जी का मोबाइल नम्बर व व्हाट्स एप नम्बर +91 98726 65620 है। kindly inform pandit ji before coming to temple so that he can guide you. temple is very small so all the devotees are instructed to take appointment.
www.bhrigupandit.com
for more information call 98726 65620
Call us: +91-98726-65620
E-Mail us: info@bhrigupandit.com
Website: http://www.bhrigupandit.com
FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/notifications/
Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/
Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588
Google+: https://plus.google.com/u/0/108457831088169765824

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2023

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal