करोना वायरस से कैसे बचें | Corona virus se kaise bachein
करोना वायरस से कैसे बचें
करोना वायरस से हर कोई भयभीत है और इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। भारतीयों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है केवल सावधानी रखने से ही इससे बचा जा सकता है।
1. मांसाहार का सेवन सेे परहेज करें ।
2. किसी से हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें।
3. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें।
4 . एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
5. मास्क का प्रयोग करें।
6 हाथों को साबुन से धोएं।
7. बाहर से आने पर नहाएं।
8. बसों, रेल में किसी चीज को छूने से परहेज करें।
9. घर में ही रहें, बहुत जरूरी हो तभी बाहर जाएं।
10. मोबाइल आदि को भी साफ करें व किसी दूसरे का मोबाइल न छूएं।
11.किसी का जूठा खाने से परहेज करना है ।
करोना वायरस का अभी कोई पक्का इलाज नहीं है और इससे बचाव ही करना पड़ेगा।
करोना वायरस से बचने के लिए देसी उपाय-
भारत में सदियों से हर प्रकार की बीमारी से बचने के लिए देसी उपायों का प्रयोग होता रहा है, ये कारगर भी रहे हैं।
1. गिलोय का सेवन करें, इससे शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है।
2. घर के बाहर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं, इससे हर प्रकार का वायरस दूर भागता है।
3. तुलसी, लौंग, अजवाइन, हरड़, तेजपत्ता, कड़ी पत्ता आदि का काढ़ा बनाकर पीएं। केवल तुलसी का रस पीने से ही जादुई असर होता है।
4. गौमूत्र का सेवन करें, इसका छिड़काव भी करें, यह सदियों से प्रयोग किया जाता तेज नुस्खा है।
5. घर में हर रोज गुग्गल की धूफ जलाएं।
6. घर में थो़ड़ी सी जगह को गाय के गोबर से जरूर लीपें।
7. कुत्ता, गाय, बिल्ली को करोना वायरस का कोई असर नहीं होता इसलिए इन जानवरों को घर में जरूर पालें। किसी बेसहारा जानवर को पालें। इससे जैसे ही घर में किसी वायरस का अटैक होता है तो पहले इन जानवरों पर होता है और 99 प्रतिशत वायरस को यही पालतु खत्म कर देते हैं।
8. घर में हवन करने से हर बीमारी दूर भागती है क्योंकि हवन करने से वायरस खत्म हो जाता है।
9. पवित्र मंत्रों के जाप में शक्तिशाली कम्पन होता है और इससे शरीर में से तेज ऊर्जा का प्रवाह होता है जो वायरस को नष्ट करने में सहायक है।
10. इसके इलावा आयुर्वैद व होम्योपैथी में किसी भी वायरस को खत्म करने की दवाइयां मौजूद हैं।
11.फिटकरी को पानी में डालकर उससे आंखें व हाथ साफ करें।
अपातकालीन स्थिति में क्या करें-
जैसे ही आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ हो गई है, तेज बुखार है, शरीर टूट रहा है, सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत पास के स्वास्थय केन्द्र में जाएं और अपना उपचार करवाएँ।
करोना वायरस से हर कोई भयभीत है और इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। भारतीयों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है केवल सावधानी रखने से ही इससे बचा जा सकता है।
1. मांसाहार का सेवन सेे परहेज करें ।
2. किसी से हाथ न मिलाएं, नमस्ते करें।
3. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें।
4 . एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
5. मास्क का प्रयोग करें।
6 हाथों को साबुन से धोएं।
7. बाहर से आने पर नहाएं।
8. बसों, रेल में किसी चीज को छूने से परहेज करें।
9. घर में ही रहें, बहुत जरूरी हो तभी बाहर जाएं।
10. मोबाइल आदि को भी साफ करें व किसी दूसरे का मोबाइल न छूएं।
11.किसी का जूठा खाने से परहेज करना है ।
करोना वायरस का अभी कोई पक्का इलाज नहीं है और इससे बचाव ही करना पड़ेगा।
करोना वायरस से बचने के लिए देसी उपाय-
भारत में सदियों से हर प्रकार की बीमारी से बचने के लिए देसी उपायों का प्रयोग होता रहा है, ये कारगर भी रहे हैं।
1. गिलोय का सेवन करें, इससे शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है।
2. घर के बाहर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं, इससे हर प्रकार का वायरस दूर भागता है।
3. तुलसी, लौंग, अजवाइन, हरड़, तेजपत्ता, कड़ी पत्ता आदि का काढ़ा बनाकर पीएं। केवल तुलसी का रस पीने से ही जादुई असर होता है।
4. गौमूत्र का सेवन करें, इसका छिड़काव भी करें, यह सदियों से प्रयोग किया जाता तेज नुस्खा है।
5. घर में हर रोज गुग्गल की धूफ जलाएं।
6. घर में थो़ड़ी सी जगह को गाय के गोबर से जरूर लीपें।
7. कुत्ता, गाय, बिल्ली को करोना वायरस का कोई असर नहीं होता इसलिए इन जानवरों को घर में जरूर पालें। किसी बेसहारा जानवर को पालें। इससे जैसे ही घर में किसी वायरस का अटैक होता है तो पहले इन जानवरों पर होता है और 99 प्रतिशत वायरस को यही पालतु खत्म कर देते हैं।
8. घर में हवन करने से हर बीमारी दूर भागती है क्योंकि हवन करने से वायरस खत्म हो जाता है।
9. पवित्र मंत्रों के जाप में शक्तिशाली कम्पन होता है और इससे शरीर में से तेज ऊर्जा का प्रवाह होता है जो वायरस को नष्ट करने में सहायक है।
10. इसके इलावा आयुर्वैद व होम्योपैथी में किसी भी वायरस को खत्म करने की दवाइयां मौजूद हैं।
11.फिटकरी को पानी में डालकर उससे आंखें व हाथ साफ करें।
अपातकालीन स्थिति में क्या करें-
जैसे ही आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ हो गई है, तेज बुखार है, शरीर टूट रहा है, सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत पास के स्वास्थय केन्द्र में जाएं और अपना उपचार करवाएँ।
Comments
Post a Comment