जनेऊ मुहूर्त 2021 -Janeu Muhurat 2021
जनेऊ मुहूर्त 2020 (Janeu Muhurat 2021) - हिन्दू 16 संस्कारों में 9वां संस्कार है जो कि हिन्दू जीवन पद्धति के लिए महत्वपूर्ण संस्कार है। इसे यज्ञोपवीत, व्रतबन्ध, उपनयन, मौन्जिबन्धन और जनेऊ आदि भी कहा जाता है। ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य का प्रथम जन्म माता के गर्भ से और दूसरा जन्म व्रतबंध से संस्कृत होने पर माना जाएगा। इस कारण वे द्विज या द्विजन्मा कहलाते हैं। इस संस्कार को पूरी विधी से सम्पादित करना चाहिए। वर्ष 2020 में पड़ने वाले सभी उपनयन मुहूर्त की विस्तृत सूची।
जनेऊ मुहूर्त 2020
दिनांक वार तिथि नक्षत्र उपनयन महूर्त की समयावधि
15 जनवरी बुधवार माघ कृ. पंचमी उ.फाल्गुनी 07:15-12:10
27 जनवरी सोमवार माघ शु. तृतीया शतभिषा 07:12-14:37
29 जनवरी बुधवार माघ शु. चतुर्थी पूर्वाभाद्रपद 10:46-14:29
30 जनवरी गुरुवार माघ शु. पंचमी उ.भाद्रपद 07:11-13:20
26 फरवरी बुधवार फाल्गुन शु. तृतीया उ.भाद्रपद 06:50-14:53
28 फरवरी शुक्रवार फाल्गुन शु. पंचमी अश्विनी 06:48-14:45
11 मार्च बुधवार चैत्र कृ. द्वितीया हस्त 11:42-13:58
13 मार्च शुक्रवार चैत्र कृ. चतुर्थी स्वाति 08:51-13:50
26 मार्च गुरुवार चैत्र शु. द्वितीया रेवती 06:18-15:20
3 अप्रैल शुक्रवार चैत्र शु. दशमी पुष्य 06:09-13:57
9 अप्रैल गुरुवार वैशाख कृ. द्वितीया स्वाति 06:02-14:23
26 अप्रैल रविवार वैशाख शु. तृतीया रोहिणी 05:45-13:23
3 मई रविवार वैशाख शु. दशमी पूर्वाफाल्गुनी 05:39-12:08
4 मई सोमवार वैशाख शु. एकादशी उ.फाल्गुनी 06:13-15:04
25 मई सोमवार ज्येष्ठ शु. तृतीया रेवती 07:54-15:57
27 मई बुधवार ज्येष्ठ शु. पंचमी पुनर्वसु 07:28-15:49
जनेऊ और मुंडन के 2021 इस तरह हैं मुहूर्त Janeu Mahuran 2021
यज्ञोपवीत के लिए मुहूर्त वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में 2, 3, 5, मई माह में 13, 21 एवं 23, जून महीने में 20 एवं 21, जुलाई में 12 एवं 14 है। मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त 27 नवंबर व 23 दिसंबर को है। वर्ष 2021 में जनवरी माह में 18 एवं 20, फरवरी में 22, 24, 25, मार्च में 01 एवं 03, अप्रैल में 16, मई में 13, 17, 21, 24, 27 एवं 31, जून माह में 21 एवं 28 को शुभ मुहूर्त है।
गृह शुभारंभ के लिए अगस्त में मात्र एक दिन शुभ
गृह शुभारंभ मुहूर्त जुलाई माह में 27, 29, 30, 31, अगस्त में एक तारीख, अक्टूबर में 21, 23, 27, 28, 29, वर्ष 2021 में अप्रैल में 19, 23, 24 जून में 19, 21, जुलाई में 14, 19, 21, 22, 24 को शुभ मुहूर्त है। गृह आरंभ का शुभ मुहूर्त वर्ष-2021 के अप्रैल माह में 26, 29, जून में 19, 21, 24, 26, 28 को जुलाई माह में 23 तारीख को शुभ मुहूर्त है।
Call us: +91-98726-65620
E-Mail us: info@bhrigupandit.com
Website: http://www.bhrigupandit.com
Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/
Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588
Comments
Post a Comment