आपकी खोई हुई चीज मिलेगी या नहीं पता कीजिए कैसे
आपकी खोई हुई चीज मिलेगी या नहीं पता कीजिए कैसे
मान लो आपकी कोई महंगी चीज खो गई है या कोई परिजन आपसे दूर चला गया है या पशु गुम हो गया है। आप
यह जानना चाहेंगे कि आपकी ववह चीज मिलेगी या नहीं तो हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे। आप स्वयं प्रश्न लगा सकते हैं और जान सकते हैं। इसके लिए हम आपको नक्षत्रों के बारे में जानकारी देंगे।
1. अन्धाक्ष नक्षत्र- रोहणी, पुष्य, उ. फा., विशाखा, पू.षा.,अनिष्ठा, रेवती इन नक्षत्रों के दौरान खोई गई वस्तु शीघ्र मिल जाती है।
2.सुलोचन नक्षत्र- कृतिका, पुन., पू.फ ा., स्वाति, मूला, श्रव., उभा. इन नक्षत्रों के दौरान खोई हुई वस्तु नहीं मिलती।
3. मध्याक्ष नक्षत्र- भरणी, आद्रा,मघा, चित्रा, ज्येष्ठा, अभि., पू.भा. - इन नक्षत्रों में खोई हुई वस्तु पता लगाने पर भी नहीं मिलती।
4.मंदाक्ष नक्षत्र- अश्विनी, मृग., आश्ले.,हस्त.,अनु., उ.षा., शत. इन नक्षत्रों में खोई वस्तु प्रयत्न करने पर मिल जाती है।
मान लो आपकी कोई वस्तु 15 नवम्बर 2017 को 10 बजे सुबह गुम हुई या आपको पता चला। तो आप इस तिथी को इस समय दौरान पंचांग में देखेंगे कि कौन सा नक्षत्र था। इस दिन इस समय हस्त नक्षत्र था। अब हस्त नक्षत्र कौन मंदाक्ष नक्षत्र है यानि आप प्रयत्न करेंगे तो खोई वस्तु मिल जाएगी।
नोट उपरोक्त दी गई जानकारी के पंरिणाम भिन्न हो सकते हैं मानव इससे सहायता ले सकता है।
for more information call or whatsapp +91 98726 65620
www.bhrigupandit.com
Call us: +91-98726-65620
E-Mail us: info@bhrigupandit.com
Website: http://www.bhrigupandit.com
FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/notifications/
Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/
Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588
Google+: https://plus.google.com/u/0/108457831088169765824
Comments
Post a Comment