फिल्म होम अलोन के बारे में कुछ रोचक बातें जो आप नहीं जानते

Image result for home aloneफिल्म होम अलोन के बारे में कुछ रोचक बातें जो आप नहीं जानते
फिल्म होम अलोन क्रिसमस पर देखने के लिए अच्छी फिल्म है। यदि आप इसे फिर से देखने का मन बना रहे हैं तो इसके बारे में कुछ रोचक
बातें आपका मजा और दौगुना कर देंगी। आईए हमारे साथ शामिल हो जाएं इस मजेदार बातों में
सारी फिल्म के सैट के दौरान जयो पैस्की  मैकुले कुलिन से दूर ही रहा वह समझता था कि मैकुले अच्छा व्यक्ति नहीं है।
 बज़ की गर्लफ्रैंड असल मे लड़की नहीं लड़का थी जिसे लड़की का मेकअप करवाया गया था।
जॉन कैंडी ने फिल्म में अपनी लाइनों को दौबार ठीक किया। वह केविन की माता का अच्छा दोस्त भी था जिसने अंतिम रस्मों के दौरान अच्छी
एक्टिंग की। 
फिल्म में चोरों का अभिनय करने वाले जेयो पैस्की व डेनियल स्टर्न को यह आशा नहीं कि यह फिल्म इतनी सुपरहिट हिट होगी। उन्होंने खेल-खेेल
में ही एक्ंिटग की जो हिट हो गई।
एक सीन में जब मर्व खिड़की से अंदर आता है तो जो यह सजावट दिखाई दी वह सिर्फ कुछ खिलौनों व चाकलेटों से ही की गई थी।
फिल्म में हैरी की भूमिका की ऑपर राबर्ट डी नेरो कोकी गई थी जो उन्होंने मना कर दी थी।
फिल्म में जो घर है वह उस समय बहुत ही प्रसिद्ध था। यह अच्छी लोकेशन  पर था।
ेऐसी चर्चा है कि कैविन को जिगसा जैसा बनने का बहुत शौक था, उसके कहने पर ही यह सीन फिल्म में डाला गया जो बहुत हिट रहा।
मर्व जब स्पाइडर को देखकर चीख मारता है तो इसे डब किया गया था। असल में जब वह चीथ मारता तो स्पाइडर डर कर भाग जाता।
है न मजेदार बातेंwww.bhrigupandit.com फिल्म देखें और उठाइए इसका मजा।

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2025