ज्योतिष आपके जीवन में कैसे क्या-क्या प्रभाव डालता है
कनाडा (भृगु पंडित) क्या आपने कभी देखा है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने आपका कुछ नहीं बिगाड़ा होता लेकिन फिर वे आपको अच्छे नहीं लगते और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपके कुछ नहीं लगते पर फिर भी उनको देखना, उनको सुनना वउनकी हरकतें आपको भा जाती है। कोई व्यक्ति जो किसी इंटरव्यू में जाता है तो वह केवल इसलिए रिजैक्ट हो जाता है कि उसने अच्छे कपड़े, तेज रंग के कपड़े या फिर ऐसा सैंट प्रयोग किया होता है कि काम बना हुआ बिगड़ जाता है।
हमारे पास कई एसे केस आते हैं कि हमारी को फाइल ठीक थी, सभी प्वाइंट बढिय़ा थे तो फिर भी हमारी फाइल वीजा के लिए रिजैक्ट क्यों हो गई। जब उनकी कुंडली देख कर छोटे से उपाय किए जाते हैं तो कम बन जाता है। कई लोग मेहनत बहुत करते हैं लेकिन उनके काम में सफलता नहीं मिलती। आप किसी की तरफ देख कर सिर्फ कुछ बड़बड़ा दें तो वह आपको मारने के लिए आ जाता हैं जबकि उसने यह भी नहीं सुना होता कि आपने कहा क्या है। किसी की तरफ किसी विशेष अंदाज से देखने भर से वह आपका दिवाना हो जाता हो और दुश्मन भी बन जाता है।
हमारे ऋषि-मुनियों ने कुछ पवित्र मंत्र सिद्ध किए थे उसके बाद उन मंत्रों को अपने अनुयाइयों को दीक्षा में दिया। इसके बाद ये मंत्र मानवता का भला करने के लिए हमारे बीच में हैं। ये वे पवित्र मंत्र हैं जिनके विधिवत उच्चारण मात्र से ही मानवता का भला हो रहा है। जब आप किसी को अपशब्द बोलते हैं तो वह क्यों आपकी जान का प्यासा हो जाता है? क्या कभी आपने गौर किया है? ये मात्र वायु का वेग ही तो है जो दूसरे इंसान को आपका दुश्मन बना देता है। जब मंत्रोउच्चारण हो रहा होता है तो राहगीर रुककर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। क्या आपने गौर किया है कि आपको मंत्रों की ध्वनि इतनी शांति क्यों देती है।
हमारे पास एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि मेरे हर काम में मेरा पड़ोसी अड़ंगा डालता रहता है। हर समय लड़ाई करने पर ही उतारू रहता है। उससे वह बहुत ही परेशान है। सास बहू से व बहू सास से, किसी की बीवी से नहीं बनती तो किसी का पति उसके काबू में नहीं, किसी का बना बनाया कारोबार घाटे में आदि। छोटी-छोटी बातें बड़ी समस्या बन जाती हैं जबकि इनके बहुत ही सिम्मपल उपाय होते हैं। दुनिया में कोई ऐसी समस्या नहीं जिसका कोई हल नहीं। कभी मलेरिया, फ्लेग, टीबी से ही सारी दुनिया खत्म होने दावा करने वालों ने जब इसका तोड़ निकाला तो पाया कि इन बीमारियों का उपचार तो बहुत ही आसान है। कभी पागल कुत्ते के काटने से मौत निश्चित मानी जाती थी, जबकि उसका उपचार रैबीज के किटाणुओं में ही मिल गया। इसी प्रकार ज्यतिष के महान उपायों, योग किरयाओं, मंत्रों में छिपे रहस्य आपका जीवन सुखद कर सकते हैं।
call+91 98726 65620
Comments
Post a Comment