आज का राशिफल 29 दिसम्बर 2017

आज का राशिफल 29 दिसम्बर 2017



मेष
सिर में दर्द रह सकता है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, मन खुश होगा, आज का समय कुछ बेहतर है। दूर के रिश्तेदार व मित्र से मिलाप होगा खाने-पीने में एहतियात रखें, प्रेमी जनों से कोई शुभ समाचार, रुके कामकाज बनेंगे। धन लाभ होगा।

वृष
नेत्रों में दर्द रह सकता है, धाॢमक कार्यों में रुचि रहेगी,काम बनेगा,रुका हुआ धन मिलेगा,रुके कामकाज सिरे चढ़ेंगे,धन लाभ होगा,किसी परिजन से मुलाकात होगी, आज किसी नए प्रोजैक्ट को हाथ में लोगे और उसे पूरा करने के लिए जोर लगाएंगे, यात्रा होगी, खर्च बढ़ेगा।

मिथुन
मन खिन्न रहेगा, काम में मन नहीं लगेगा,धन लाभ होगा,प्रेमी आपको धोखा दे सकता है शादी विवाह का कार्य करोगे शुभ कार्यों पर धन खर्च होगा, कोई शुभ समाचार मिलेगा, परिजनों से सहयोग मिलेगा दूर के रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेगा, एक दम यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

कर्क

खरीददारी करें,मन खुश रहेगा,कमाई में बढ़ौतरी होगी। लाटरी निकल सकती है, धन मिलेगा, रुपए विलासिता पर खर्च करोगे, काम काज में देरी, हानि होगी। टांगों मे दर्द रहेगा।

सिंह

मन धाॢमक होगा,किसी से बहस न करें, स्वभाव में गर्मी रहेगी,पीठ दर्द, सेहत में कुछ आराम मिलेगा,सर्दी जुकाम से परेशान रहोगे, पेट में तकलीफ, सेहत खराब रहेगी।

कन्या

आज सेहत में सुधार होगा, मन कुछ नया करने का होगा, गले में खराश भाग्य के रास्ते खुलेंगे,प्रेम से भरे रहेंगे, भाग्य खुलेगा, आप बहुत ही भावुकता से भरे फैसले न लें, पे्रमीजन का मिलाप होगा।

तुला

सफलता मिलेगी,काम बनेगा,यात्रा होगी,प्रेमीजन मिलाप होगानया मकान लेंगे,वाहन लेंगे,नए वस्त्रों व विलासिता वाली चीजों धन खर्च होगा, कारोबारी संबंध मजबूत होंगे।

वृक्शिक

मन खुश होगा, लाटरी निकलेगी,धन लाभ होगा,खुलकर एंज्वाय करें, शुभ कामों मे धन खर्च होगा, परिजनों से सहयोग, बिगड़ते काम बनेंगे।

धनु

मन में खुशी होगी सावधान रहें, परिवार में प्यार मिलेगा, स्वभाव में ताजगी, किसी से फालतू का वाद-विवाद न करें।

मकर

 दिल लगा रहेगा, नए दिन की शुरुआत अच्छी होगी,बिगड़े काम बनेंगे। शाम को अचानक सिर में दर्द, आपको आपका कोई परिजन परेशानी दे सकता है। किसी को रुपए उधार न दें।

कुम्भ

सब कुछ ठीक होगा,धन आएग और धन खर्च होगा, आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, रहते हुए कामों को तुरंत निपटाएंगे।

मीन

तरक्की होगी, धन मिलेगा और शुभ समाचार मिलेगा। हलचल सी रहेगी, कामकाज ठीक रहेगा, मन में बेचैनी रहेगी, परिजनों से रहेगा मन मुटाव।
for more information pls call us or whatsapp us +98726 65620

Comments

astrologer bhrigu pandit

नींव, खनन, भूमि पूजन एवम शिलान्यास मूहूर्त

बच्चे के दांत निकलने का फल | bache ke dant niklne kaa phal

मूल नक्षत्र कौन-कौन से हैं इनके प्रभाव क्या हैं और उपाय कैसे होता है- Gand Mool 2025