आर्टिफिशिएल इंटैलीजैंस कैसे समाज में कैसे हलचल फैलाएगी
आर्टिफिशिएल इंटैलीजैंस कैसे समाज में कैसे हलचल फैलाएगी आर्टिफिशिएल इंटैलीजैंस यानि कृत्रिम बुद्धि विकसित व विकासशील देशों के समाजों में हलचल फैला सकती है। कहीं पर इसके प्रभाव बुरे हो सकते हैं तो कहीं पर अच्छे। अब जब टैस्ला की ड्राइवर के बिना चलने वाली गाड़ियां सड़कों पर दौड़ने लगीं हैं तो दुनियाभर के करोड़ों कार ड्राइवरों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। नई नौकरियों के अवसर भी प्रदान होंगे लेकिन ये नौकरियां आर्टिफिशिएल इंटैलीजैंस के माहिर लोगों के लिए ही होंगी। आर्टिफिशिएल इंटैलीजैंस में मशीन मानवीय फैसले लेती है। आपकी क्या विचारधारा है, आप क्या खाते हैं, आपको क्या पसंद है, आपका चेहरा, आपकी हर गतिविधी, आपकी उंगलियों के निशान आदि सारा कुछ एक मशीन में जमा हो जाता है। एक ऐसी मशीन जो कभी भूलती नहीं वह आपकी सारे जीवन का डाटा अपने पास रखती है। कभी आपने जाना है कि आपको हर चीज ई-मेल, फिंगर सैंसर, फेस सैंसर, इनफोरमेशन आदि फ्री में उपल्बध करवाने वाले सर्च ईंजन जैसे गूगल, याहू, माईक्रोसोफ्ट कैसे खरबों के मालिक हैं। सोचिए की फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, गूगल पर किसी हद तक आश्रित हो चुके हैं। आप ने...