बहुत ही जटिल है भृगु पद्धति से सटीक भविष्फल करना
बहुत ही जटिल है भृगु पद्धति से सटीक भविष्फल करना for more information call or whatsapp +9198726 65620 भगवान भृगु जी ने मानवता के कल्याण के लिए जो भृगुसंहिता इस धरा के प्राणियों के लिए उपलब्ध करवाई है इसके लिए हम उनके आभारी हैं। जीवन में सुख, दुख, यश-अपयश आदि सभी कुछ विधि के हाथ में है। सब कुछ उसका ही किया है। हर मानव का जीवन उसके पूर्व कर्मों के अच्छे-बुरे के आधार पर बांटा गया है। इस धरा पर मानव अपने अच्छे कर्मों, आचरण व अर्चना से ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुका है। भृगु पद्धति को हिन्दू सनातन ज्योतिष की सबसे रहस्मय शाखा माना जाता है। भृगु पद्धति तर्कसंगत न होकर दैवीय शक्ति में विश्वास और साधना के बल पर आधारित है। इस कारण से भृगु का ज्ञान हमेशा कुछ परिवारों तक ही सीमित रहा है। पंजाब के जालंधर में भृगुपंडित (होशियारपुर), वाराणसी और प्रतापगढ़, मध्यप्रदेश के सागर, उड़ीसा के गंजम और राजस्थान में भृगु पद्धति से भविष्यवाणी करने वाले कई ज्योतिषियों के कुछ ही परिवार हैं। इसके अतिरिक्त पुणे, दरभंगा (बिहार), कुरुक्षेत्र और बेंगलुरु में भृगु संहिता की दुर्लभ प्रा...