हमारी गाय का नाम था कमला
हमारी गाय का नाम था कमला मेरे घर में एक गाय थी, नाम था कमला। रंग उसका भूरा लाल था और उसके माथे पर सफेद निशान था। उसका एक छोटी सी बछड़ी भी थी। प्यार से हम उसको कम्मो कहते तो वे हुंकार भरती हुई जवाब भी देती थी। पास जाओ तो हाथ को अपनी खुरदरी जीभ से चाटने लगती थी। पूंछ हिलाती रहती और उससे अपने शरीर पर किसी भी मक्की को बैठने नहीं देती थी। कम्मो कीं आंखें कजराई और इतनी प्यारी थीं कि जो एक बार देख ले बस देखता ही रह जाता था। उसमें प्यार व इतना मोह था कि बस देखते ही रहो। मां ने सुबह उठना और पहली रोटी कम्मो के लिए अलग से रख देनी। कम्मो को देसी घी लगी रोटी मैं देने जाता तो वह मेरा स्वागत करती, नथुनों से तेज सांस लेती और जीभ से रोटी मुंह के अंदर खींच लेती। मैं प्यार से उसके सिर पर हाथ फेरता और वह सिर हिलाती। कम्मो हमारे परिवार का ही सदस्य थी। हम उसका दूध पीते। पिता जी जब शाम को बाहर से आते तो उसको एक बार मिल कर अंदर जरूर आते। कम्मो का गोबर हमारे हर काम आता उससे हम उपले बनाते अपने खेत में खाद के तौर पर डालते और उसके गोमूत्र का भी दवाई के तौर पर प्रयोग करते। जब मैं ...