Posts

Showing posts with the label वेदों को समझना मुश्किल क्यों है

वेदों को समझना मुश्किल क्यों है

इस प्रश्न का उत्तर जानने से पहले हमें जानना होगा कि ए-टू-ए व बी-टू-बी व सी-टू-सी  विशेषज्ञों की मंत्रणाएं क्या होती हैं। सर्जन अपनी कांफ्रेंस में आपस में विचार-विमर्श करते हैं । इसमें केवल सर्जन या विषय के विषेशज्ञों को ही शामिल किया जाता है। वे इस काम में प्रशिक्षित होते हैं कि सारी बातों को समझ सकते हैं। इस कांफ्रेंस में मरीजों या आम जनता को शामिल नहीं किया जाता क्योंकि वे उनकी बातों को समझ नहीं पाएंगे कि वे क्या कह रहे हैं। विषय को जानने के लिए सर्जन प्रमाणित होते हैं। पूरी बातों का विश्लेषण करने के बाद सर्जन आसान भाषा में अपने से जूनियर्स को बताते हैं । इसके बाद जूनियर्स आम भाषा में अपने से आगे लोगों को बताते हैं और फिर वही बातें आम जनता तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटकों, कलाकारों, कहानिकारों, संगीतकारों, मीडिया, विज्ञापनों से बिल्कुल आसान भाषा में लोगों को समझाया जाता है और जागरूकता लाई जाती है। ऐसा ही वेदों के बारे में है। वेद पहले विषेशज्ञ विचार विमर्श करते हैं फिर उपनिषदों व पुराणों के माध्यम से आगे व्यख्या होती है और फिर आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भजन गायक, लोक गायक,...