Posts

Showing posts with the label horoscopeofAmitShah

Amit Shah Horoscope Predictions | horoscope of Amit Shah

Image
Amit Shah Horoscope Predictions | horoscope of Amit Shah राजनीति में धुरंधर, पक्के राष्ट्रवादी, लक्ष्य के पक्के, अपनी धुन में रहने वाले, विरोधियों के लिए काल, राजनीतिक सूझबूझ से काम करने वाले को अमित शाह के नाम से जाना जाता है। नामराशि मेष है, इनके दिमाग में क्या चल रहा है किसी को कुछ नहीं पता चलता। बड़े से बड़ा राज इनके दिमाग में कैद हो जाता है किसी को जाहिर नहीं होता। बचपन से किसी भी राज को इन्होंने हमेशा राज ही रखा है। इनके विरोधी भी जानते हैं कि अमित शाह जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। Amit Shah Horoscope Predictions | horoscope of Amit Shah संघ के छोटे से कार्यकर्ता से अपना जीवन संघर्ष शुरु करने वाले अमित जी के पास हर प्रश्न का उत्तर है। एक बात जो मन में ठान ली उसे पूरा करने  के लिए समय का इंतजार करना और फिर समय आने पर ऐसी रणनीति की बिसात बिछाना कि विरोधी चारो खाने चित्त हो जाता है। इन्हें भारतीय राजनीति का चाणक्य कहा जाए जो अतिशियोक्ति नहीं होगी। अपना देश, अपनी पार्टी की विचारधार ही सबसे ऊपर है अमित जी के लिए। मानवीय संवेदनाओं से भरे लेकिन  अपराधियों के लिए काल...