कृतिका नक्षत्र में पैदा होने वाले जातक कैसा होता है
कृतिका नक्षत्र में पैदा होने वाले जातक कैसा होता है ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार नभ मंडल में कुल 27 नक्षत्र हैं। इन नक्षत्रों के स्वामी भी अलग-अलग होते हैं।कृतिका नक्षत्र का स्वामी सूर्य है व देवता अग्नि है। यह नक्षत्र मंडल का तीसरा नक्षत्र है। हम बात कर रहे हैं कृतिका नक्षत्र की। इस नक्षत्र में पैदा हुए जातक का व्यक्तित्व बहुत ही अकर्षक होता है। देखने में सुंदर और उसके चेहरे पर तेज होता है। साहसी व पराक्रमी भी होता है। जातक बालपन से ही तेज बुद्धि वाला होता है। इसकी विद्या में काफी रुचि होती है और पढ़ने में काफी मन लगाता है। इस नक्षत्र का स्वामी सूर्य होने के कारण इसमें सूर्य के गुण होते हैं। आगे चलकर जीवन में जातक प्रसिद्दि पाता है और खूब यश व नाम कमाता है। लेकिन इसका मन चंचल रहता है इस कारण इसके विचार भी बदलते रहते हैं। कृतिका नक्षत्र में जन्म लेने वाला व्यक्ति खाने का शौकीन एवं अन्य स्त्रियों में आसक्त रहता है। इसका रुझान गायन, नृत्यकला, सिनेमा, तथा अभिनेता और अभिनेत्रियों के प्रति अधिक रहता है। इस नक्षत्र में जन्मे जातक या जातिकाएं एक दूसरे के प्रति आकर्षित रहते हैं...