Posts

Showing posts with the label virgo lagna

virgo lagna | कैसे होते हैं कन्या लग्न में पैदा हुए जातक

Image
virgo lagna | कैसे होते हैं कन्या लग्न में पैदा हुए जातक कन्या लग्न (राशि) में पैदा हुए जातक का कद अक्सर मध्यम,कोमल शरीर,सुंदर व अाकर्षक अांखें, लम्बी नाक, तेज अावाज अौर बारीक होती है। जातक प्रिय भाषी, हर काम में सहायक, लज्जाशील प्रकृति, नर्म स्वभाव अौर नीति के अनुकूल काम करने वाला होता है। जातक का स्वभाव बहुत ही संवेदनशील होता है। भावुक,कल्पनाशील भी होता है। ज्यादातर शांत स्वभाव वाला व एकांत में रहना चाहता  है। किसी से बेकार का झगड़ा मोल नहीं लेता। जातक कठिन परिस्थितियों में स्वयं को ढाल लेता है। वह अनेक कार्यों में पारगंत होने की कोशिश करता है। संगीत, कला, साहित्य में बहुत ही रुचि होगी।  gemini lagna | कैसे होते हैं कन्या लग्न में पैदा हुए जातक स्वभाव एेसा होगा कि एक ही काम ज्यादादेर तक नहीं कर सकेगा यानि अपने स्वभाव के अनुसार काम भी बदलता रहता है। बुध-शुक्र शुभ होने पर लेखा-गणित, अकाऊंट,संगीत, कला, अध्यापन, लेखन, क्रय-विक्रय अादि की अोर विशेष झुकाव रहेगा, तथा इनमें जातक सफल भी होगा। धन की अपक्षा बौद्दिक कामों में जातक की रुचि ज्यादा रहती। बुद्धिमान,तीव्र स्मरणशक्ति,अध्यय...