Posts

Showing posts with the label khansi

खांसी, रेशा, जुकाम व मौसमी बुखार के लिए पक्का देसी इलाज

Image
खांसी, रेशा, जुकाम व मौसमी बुखार के लिए पक्का देसी इलाज हर इंसान खांसी, रेशा, जुकाम व मौसमी बुखार से पीड़ित हो ही जाता है। बच्चों को तो यह लगा ही रहता है। लोग जल्दबाजी में एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करने लगते हैं जबकि इसका पक्का देसी इलाज होता है। घर में ही इसका उपचार होने के बावजूद लोग जानकारी न होने के कारण इस पर हजारों रुपए लगा देते हैं। खांसी, रेशा, जुकाम व मौसमी बुखार के लिए पक्का देसी इलाज समय खराब अलग से होता है। अापको घबराने की जरूरत नहीं हम अापको बहुत ही अासान सा इलाज बताएंगे अाप खांसी,रेशा,जुकाम को हमेशा के लिए बाय-बाय कह देंगे। बाजार में देसी कम्पनियों का बनाया सीतोपलादी चूरण मिलता है। इसकी डिब्बी को खरीद कर घर ले अाएं। शहद व अदरक तो घर में होता ही है यदि नहीं है तो इसे भी खरीद लें।  थोड़ा सा सीतोपलादी चूरण शहद व अदरक के रस में  मिलाकर बच्चे को थोड़ा-थोड़ा करके चटाएं। अाप यह दिन में तीन बार कर सकते हैं। इससे छाती का रेशा, व गले का रेशा साफ होने लगेगा, बुखार भी उतरता जाएगा। कुछ ही दिनों में पक्का अाराम मिल जाएगा। जब सर्दियों का मौसम शुरु होने वाला हो तो बच्चों...