Posts

Showing posts with the label born in november

नवम्बर माह में जन्म लेने वाले जातक का चरित्र, स्वभाव व अार्थिक स्थिति

Image
नवम्बर माह में जन्म लेने वाले जातक का चरित्र, स्वभाव व अार्थिक स्थिति नवम्बर माह में जन्म लेने वाले जातक 21 वर्ष की अायु तक बहुत पवित्र दिमाग वाले, धार्मिक अौर गुणवा्न होते हैं। दूसरी तरफ यदि उनकी काम वासना जाग जाए तो वे गलत दिशा की अोर मुड़ जाते हैं। मानव जाति के श्रेष्ठ लोग इस माह में पैदा हुए हैं। ये सभी व्यक्ति गुणवान होते हैं बहुत ही भावुक भी होते हैं। इस माह में पैदा हुए जातकों में असाधारण जादुई शक्ति होती है। ये श्रेष्ठ डाक्टर, शल्य चिकित्सक,उपदेशक या वक्ता बनते हैं। सार्वजिनक जीवन में वे श्रोताअों के ऊपर मोहनी डाल सकते हैं अौर उन्हें अपनी इच्छा अनुसार कहीं भी किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं। उनका भाषा पर पूरा अधिकार होता है, अच्छे वक्ता होते हैं। परिस्थितया अनुकूल हों तो देश-विदेशों में बहुत ही यात्राएं करते हैं। खतरा व अपात्काल में ये शांत अौर दृढ़ निश्चय वाले होते हैं। उन पर पूरा भरोसा किया जा  सकता है। व्यापार, राजनीति, साहित्य अौर जिस तरफ भी ये ध्यान लगाएं वहां सफल  होते हैं।  अामतौर पर ये खून-खराबे से दूर ही रहते हैं।  जातक अकसर दोहरा जीवन भी जीते हैं...