Posts

Showing posts with the label shopkeeper killed in london For Not Selling Cigarette

लंदन में सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार की हत्या

Image
लंदन में सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार की हत्या लंदन  आज लंदन के मिल हिल क्षेत्र में एक अंडर एज युवक को सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार विजय पटेल 49 की हत्या कर दी गई। विजय पटेल ने जब के युवक को सिगरेट देने से मना कर दिया को उसने उसपर हमला कर दिया। उसने उसे मुक्के जड़े जो उसके लिए जानलेवा हो गए। हत्या मामले में 16 साल के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। 16 वर्ष के युवक को सिगरेट बेचने पर पाबंदी है। इस प्रकार एक निर्दोष व्यक्ति कानून का पालन करने पर मौत के मुंह में चला गया। दुकानदार के दोस्तों का कहना है कि वह एक ईमानदार व्यक्ति था।