लंदन में सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार की हत्या
लंदन में सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार की हत्या लंदन आज लंदन के मिल हिल क्षेत्र में एक अंडर एज युवक को सिगरेट देने से मना करने पर भारतीय मूल के दुकानदार विजय पटेल 49 की हत्या कर दी गई। विजय पटेल ने जब के युवक को सिगरेट देने से मना कर दिया को उसने उसपर हमला कर दिया। उसने उसे मुक्के जड़े जो उसके लिए जानलेवा हो गए। हत्या मामले में 16 साल के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। 16 वर्ष के युवक को सिगरेट बेचने पर पाबंदी है। इस प्रकार एक निर्दोष व्यक्ति कानून का पालन करने पर मौत के मुंह में चला गया। दुकानदार के दोस्तों का कहना है कि वह एक ईमानदार व्यक्ति था।