Posts

Showing posts with the label late marriage

विवाह में देरी क्यों, समाधान व उपाय

Image
www.bhrigupandit.com विवाह में देरी क्यों, समाधान व उपाय वर्तमान समय तेजी से भाग रहा है। हर तरफ दौड़ लगी हुई है। भारत में पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव भी जोरों पर है। लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं। लड़के व लड़कियां नौकरी कर रहे हैं। इस दौरान पढ़ाई करते करते लड़का- लड़की की आयु 25-26 वर्ष तक हो जाती है और फिर होती है नौकरी की तलाश। कोई भाग्यशाली ही होता है जिसे सरकारी नौकरी लग जाती है बाकी सब छोटा-मोटा काम धंधा अपना लेते हैं। इस प्रकार पता ही नहीं चलता कि शादी की उम्र कब निकल गई। जो लोग अपने बच्चों को पढ़ाते नहीं और जल्दी ही काम धंधे में लगा देते हैं वे 22 की उम्र पहुंचते ही 6-7 बच्चों के पिता-माता बन जाते हैं। जिन घरों की लड़कियां ज्यादा पढ़ लिख जाती हैं उनके लिए योग्य वर ही नहीं मिलता और वे अविवाहित ही रह जाती हैं। यह एक घोर समस्या बनती जा रही है। उच्च या नौकरी में लगे लोग तो अपनी पसंद की शादी कर लेते हैं लेकिन मध्यम वर्ग के लिए समस्या रहती है कि वे कहां से उचित वर-वधू की तलाश करें। यदि कोई लड़का अच्छी पोस्ट पर लगता है तो उसे चाहिए कि अपनी जाति की किसी कन्या से ही शादी करे ताक...