Posts

Showing posts with the label वृश्चिक राशिफल 2019

वृश्चिक राशिफल 2019

Image
वृश्चिक राशिफल 201 9 वर्षभर इस राशि पर शनि साढ़े साती का प्रभार रहेगा, इस कारण जीवन में संघर्ष तथा दोबारा 22 अप्रैल से 4 नवम्बर तक गुरु का संचार इस राशि पर रहने से विपरीत परिस्थितियों  के बावजूद पराक्रम में बढ़ौतरी तथा उच्च प्रतिष्ठित लोगों से साथ सम्पर्क  बढ़ेंगे।  7 मई से 22 जून तक मंगल अष्टमस्थ राहु युक्त तथा 22 जून से  8 अगस्त तक कर्क  (नीच) राशिगत संचार करने से सेहत संबंधी विशेष सावधानी बरतें। वृश्चिक राशि के जातकों को इस वर्ष कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप दृढ़ता से ऐसा करने के लिए तैयार हैं तो आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। जनवरी से मार्च के दौरान सेहत को लेकर आपको थोड़ा सजग रहने की ज़रूरत है। इसके बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और शरीर में रोग-प्रतिरोधक शक्ति आएगी।  आप अपने विरोधियों पर विजय पाएंगे। जहाँ तक आर्थिक हालात की बात है तो इस साल–विशेषतः अक्टूबर तक–आपके ख़र्चे काफ़ी अधिक रहेंगे, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आपको बहुत सोच-समझकर निवेश करने की ज़रूरत है। वर्ष 2019 में यदि आप अच्छी आय ह...