Posts

Showing posts with the label intresting things about home alove

फिल्म होम अलोन के बारे में कुछ रोचक बातें जो आप नहीं जानते

Image
फिल्म होम अलोन के बारे में कुछ रोचक बातें जो आप नहीं जानते फिल्म होम अलोन क्रिसमस पर देखने के लिए अच्छी फिल्म है। यदि आप इसे फिर से देखने का मन बना रहे हैं तो इसके बारे में कुछ रोचक बातें आपका मजा और दौगुना कर देंगी। आईए हमारे साथ शामिल हो जाएं इस मजेदार बातों में सारी फिल्म के सैट के दौरान जयो पैस्की  मैकुले कुलिन से दूर ही रहा वह समझता था कि मैकुले अच्छा व्यक्ति नहीं है।  बज़ की गर्लफ्रैंड असल मे लड़की नहीं लड़का थी जिसे लड़की का मेकअप करवाया गया था। जॉन कैंडी ने फिल्म में अपनी लाइनों को दौबार ठीक किया। वह केविन की माता का अच्छा दोस्त भी था जिसने अंतिम रस्मों के दौरान अच्छी एक्टिंग की।  फिल्म में चोरों का अभिनय करने वाले जेयो पैस्की व डेनियल स्टर्न को यह आशा नहीं कि यह फिल्म इतनी सुपरहिट हिट होगी। उन्होंने खेल-खेेल में ही एक्ंिटग की जो हिट हो गई। एक सीन में जब मर्व खिड़की से अंदर आता है तो जो यह सजावट दिखाई दी वह सिर्फ कुछ खिलौनों व चाकलेटों से ही की गई थी। फिल्म में हैरी की भूमिका की ऑपर राबर्ट डी नेरो कोकी गई थी जो उन्होंने मना कर दी थी। फिल्म में जो घर है...