विवाह कब होगा ? when will I get Married?
विवाह कब होगा ? When will i Get Married? युवावस्था में जब बच्चे पहुंच जाते हैं तो माता-पिता उनके लिए योग्य वर- व वधू की तलाश करनी शुरु कर देते हैं। यदि प्रेम संबंधों का मामला हो तो हर प्रेमी व प्रेमिका अपने अपने प्यार को पाने के लिए कई प्रकार के उपाय करते हैं। प्रेम के मामले में कई बार सफलता मिलती है और कई बार असफलता का भी सामना करना पड़ता है। विवाह के बाद सुख-शांति तथा संतान सुख हर कोई चाहता है। मेरी शादी कब होगी? , किसी उम्र में मेरी शादी होगी? , मेरा पति कैसा होगा?, मेरी विदेश में शादी कैसे होगी?, मुझे सुशील पत्नी कब व कैसे मिलेगी?, मेरी पत्नी कैसी होगी?, मेरी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज? आदि प्रश्नों का उत्तर हम आपको ज्योतिष के आधार पर देंगे। आपको बताएंगे कि कौन कुंडली का घर शादी के लिए देखा जाता है, कौन से ग्रह शादी के लिए उत्तरदायी होते हैं। विवाह संबंधी जानने के लिए ग्रहों व भावों को जानना होगा। तभी स्पष्ट होगा कि विवाह होगा या नहीं। विवाह के बाद जीवन सफल होगा कि नहीं। विवाह के बाद सुख मिलेगा कि नहीं। विवाह के बाद मतभेद, मानसिक परेशानी, तलाक तथा वाद-विवाद का भी...