Posts

Showing posts with the label mata vaishno devi

mata vaishno devi insurance | माता वैष्णो देवी के भक्तों का होगा 5 लाख का बीमा

Image
mata vaishno devi insurance | माता वैष्णो देवी के  भक्तों का होगा 5 लाख का बीमा माता वैष्णो देवी के दशर्नों के लिए मां का हर भक्त लालायित रहता है। जब भी उसे मौका मिलता है तो वह परिवार के साथ माता रानी के दर्शनों के लिए जरूर अाता है। राजनेता, अभिनेता व संतों का तो यहां जमावड़ा लगा रहता है।सरकार भी हर सम्भव कोशिश करती रहती है कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पिछले कई सालों से माता वैष्णो देवा का अभूतपूर्व विकास हुअा है।     कटड़ा तक रेल यात्रा ने तो जैसे भक्तों के मन की मुराद पूरी कर दी। भवन तक जाने के लिए पक्की सीढ़ियां,दो रास्ते, स्थान-स्थान पर विश्राम स्थल, भवन तक जाने के लिए हैलिकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध है। अब माता वैष्णो देवे श्राइन बोर्ड ने यहां अाने वाले भक्तों को एक अौर सौगात दी है अौर वह है अाने वाले हर भक्त का 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा। यदि यात्रा के दौरान कोई अनहोनी घटना होती है तो परिजनों को 5 लाख तक की बीमा राशि तुरंत प्रदान की जाएगी। mata vaishno devi insurance | माता वैष्णो देवी के  भक्तों का होगा 5 लाख का बीमा पहले  यह बीमा तीन...