Posts

Showing posts with the label shubh mahurat

शुभ मुहूर्त क्यों जरूरी हैं, इनका क्या लाभ है

Image
www.bhrigupandit.com  call or whatsapp +91 98726 65620 शुभ मुहूर्त क्यों जरूरी हैं, इनका क्या लाभ है मानव इस धरा पर जब आया तो वह सदा इस जांच में लगा है कि इसके लिए क्या चीज लाभदायक है और कौन सी चीज इसके लिए हानिकारक है। इस जांच में वह अपनी सारी उम्र लगा रहता है। इस धरा पर मानव अच्छी लाभदायक चीजों की जांच करता रहता है और अपने अनुभव अपने आने वाली पीढिय़ों के साथ सांझा भी करता है। ताकि वे लाभदायक व हानिकारक वस्तुओं के बारे में जान लें। सुबह शुभ ब्रह्म मुहूर्त में वह उठने की कोशिश करता है और प्रभु का सुमिरन करता है। ब्रह्म बेला का शास्त्रों व ऋषियों ने वर्णन किया है। इस महान परम्परा का लाभ भारत में परम्परा से उठाया जाता है। किसान अपनी फसलों की बिजाई का काम महीनों की तिथियों व घडिय़ों के हिसाब से करता है और वह एक पल भी इसमें आगे-पीछे नहीं करता। मौसमी फसलें लेने के लिए देसी महीनों की तिथियां वैज्ञानिक तौर पर निश्चित हैं। वैज्ञानिक भी हैरान हैं कि किस प्रकार किसान तिथियों के हिसाब से पूरे समय पर फसलों की बिजाई कर देते हैं और ऐन समय पर फसलों को काट भी लेते हैं। सूर्य देव के उग...