वरत क्यों रखे जाते हैं, सितम्बर 2018 में पड़ने वाले वरत
वरत क्यों रखे जाते हैं, सितम्बर 2018 में पड़ने वाले वरत सितम्बर माह 2018 में पड़ने वाले वरतों का हम अापको सिलसिलेवार बताएंगे। इस संसार में अाने वाला हर जीव अपने जीवन में जाने अनजाने में किसी भी चीज का वरत रखता है। धर्म को मानने वाले लोग इसे ईश्वर की उपासना की तरह मानते हैं। अापने देखा होगा कि अापके परिवार का कोई सदस्य या दोस्त या रिश्तेदार चावल नहीं खाता होगा या दूध नहीं पीता होगा, दही नहीं खाता होगा एेसा भी होता है कि किसी को ये सब खाना पीना बहुत ही अच्छा लगता हो। वरत क्यों रखे जाते हैं, सितम्बर 2018 में पड़ने वाले वरत कोई अाईसकरीम नहीं खाता अौर किसी को यह बहुत ही पसंद होती है। शेर भूखा मर जाएगा लेकिन शाखाहारी नहीं होगा गाय भी मर जाएगी लेकिन मांस नहीं खाएगी क्योंकि भगवान ने एेसे ही इन जैसे जीवों को एेसे ही बनाया है। दुनिया में एेसे मानव कम ही मिलेंगे जो सबकुछ खाना पसंद करेंगे उन्होंने सबकुछ खा लिया हो। जब अाप बीमार पड़ते हैं तो अापको कुछ भी खाने का मन नहीं करता या कुछ विशेष फल ही खाने का मन करता है। डाक्टर भी अापको कई चीजें खान...