Posts

Showing posts with the label corporation election in Punjab

corporation election in punjab on 17th december

Image
पंजाब में 17 दिसंबर को होंगे नगर निगम और पंचायत चुनाव www.bhrigupandit.com चंडीगढ़    (bhrigupandit.com ) : पंजाब के तीन नगर निगम अमृतसर, पटियाला और जालंधर तथा 32 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव 17 दिसंबर को होंगे। राज्य के चुनाव आयुक्त जगपाल सिंह सिद्धू ने आज यहां चुनावों की घोषणा करते हुये बताया कि तीनों निगमों और 32 नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव के लिये अधिसूचना दो दिसंबर को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे और नामांकन भरने की अंतिम तिथि छह दिसंबर होगी। सात दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और आठ दिसंबर को नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से होगा। इन चुनावों में इस बार नोटा का भी इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को मतदान होगा तथा उसी दिन मतगणना होगी। उन्होंनेू कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराये जाने के लिये पूरे बंदोबस्त किये जा रहे हैं और आयोग शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये प्रतिबद्ध है।  पटियाला नगर निगम में 60 वार्ड हैं जिनमें एसडीएम रैंक के छह रिटर्निंग अफसर...