Posts

Showing posts with the label what is jayotish

ज्योतिष है सफल लोगों का खेल, केवल जीतने वाला ही समझता है इसे

Image
ज्योतिष है सफल लोगों का खेल, केवल जीतने वाला ही समझता है इसे अकसर देखा गया है ज्योतिष के विरोध में वे लोग बोलते हैं जिन्होंनेे ज्योतिष के ग्रंथों का अध्यन नहीं किया होता। ज्योतिष के विरोध में जब वे बोलते हैं तो अपनी खिल्ली अाप ही उड़ाते हैं। उनकी वाणी से पता चलता है कि वे ज्योतिष के बारे में कुछ नहीं जानते जो उन्हें सिखाया गया होता है वे वैसा ही बोलते हैं।दम्भी लोग तो हर क्षेत्र में ही होते हैं। अापको जाली डाक्टर, जाली वकील जैसे लोग हर क्षेत्र में मिल जाएंगे। इसका मतलब यह नहीं कि मैडीकल की किताबें गलत हैं। यदि कोई ज्योतिष का कम जानकार है तो इसका मतलब यह नहीं कि ज्योतिष में कोई कमी है। ज्योतिष पूर्ण रूप से गणनाअों पर अाधारित हैं। पंचांग की मदद से हजारों साल पहले जब कैलेंडर भी नहीं बने थे तो ग्रहों की दशाअों, सूर्य उदय, अस्त किसी देश का शहर का, अक्षांश, ऱेखांश अादि के बारे में सटीक जानकारी दी जाती थी। अाज भी अाप पंचाग का अध्यन करें तो सटीक जानकारी पाएंगे। ज्योतिषके बारे में लिखे महान ग्रंथ अाप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे कि किस प्रकार इन ग्रंथों को हाथ से लिखने में सालों साल लगे होंगे...