अमृतसर में जाना है तो ये एतिहासिक स्थान जरूर देखें
अमृतसर में जाना है तो ये एतिहासिक स्थान जरूर देखें काफी समय के बाद अमृतसर यानि गुरु के घर जाना एक अगल तरह का अनुभव रहा। लगभग 5 वर्ष पहले वहां गया था। आज जब जाना हुआ तो सब कुछ बदल गया था। बस स्टैंट चौक से 10 मिनट का का रास्ता गोल्डन टैम्पल को है। आप पैदल जाएंगे तो 10 रुपए सवारी आटो रिक्शा या रिक्शा मिल जाता है। ऐतिहासिक जलियांवाला बाग तो वैसा ही है। अंदर सफाई का अच्छा प्रबंध है। यह वही जगह है जहां 13 अप्रैल 1919 को जनरल डायर ने आदेश देखकर सैंकड़ों निर्दोश भारतीयों की हत्याएं कर दी थीं। इस घटना ने अंग्रेजी शासन की चूलें हिलाकर रख दी थी। गोल्डन टैम्पल के आसपास चकाचक सुंदर चौगिरदा बना दिया गया है। दुकानों के नम्बर आदि लिखे हैं। बहुत सुंदर ढंग से काम किया गया है। बारह भांगड़ा डालते लोगों के बुत बहुत ही सुंदर लग रहे थे। आज सिखों का कोई विशेष पर्व नहीं था। आज यहां देश के बाहरी राज्यों राजस्थान, मुम्बई, गुजरात आदि इलाकों से अधिक लोग थे। लोकल पंजाब के लोग यानि सिख कम ही दिख रहे थे। जो दिख रहे थे वे दुकानदार आदि थे। मैंने कुछ पर्यटकों से बात की तो एक ग्रुप जो महाराष्ट्र से आया था, इनमें 100 ...