Posts

Showing posts with the label shigrahpatan

शीघ्र पतन से घबराए नहीं, इसका है पूरा इलाज

Image
शीघ्र पतन से घबराए नहीं, इसका है पूरा इलाज आजकल के तेज युग में मानव के पास कुछ भी करने के लिए समय नहीं है। तनाव, चिंता आदि की कमी से सम्भोग करते समय अक्सर पुरुष शीघ्रपतन का शिकार हो जाते हैं। इससे सहयोगी को आनंद नहीं आता। इस कारण कई परिवार टूट जाते हैं। महिला संतुष्टि न होने के कारण चिड़चिड़ी हो जाती है। भारतीय महिलाएं तो अपनी बात भी पुरुष को बता नहीं सकती क्योंकि अधिकतर पुरुष जानते ही नहीं हैं कि महिला की संतुष्टि कैसे हो। एक महिला ने अपनी कहानी बताते कहा कि मेरा पति शराब पीता है और इसके बाद जब वह सम्भोग करता है तो उसका शीघ्रपतन हो जाता है और उसकी संतुष्टि ही नहीं हो पाती वह अपने पति को बता भी नहीं पाती कि सम्भोग किस तरह करना है। वह अपना निपटा कर पीछे हट जाता है। कई पुरुष हीन भावना का शिकार हो जाते हैं और परिवार टीट जाता है। शीघ्रपतन एक मानसिक क्रिया है जिसमें पुरुष बहुत जाता शीघ्र ही उत्तेजित हो जाता है कि वह 10 सैंकेंड में ही निवृत हो जाता है और इसके बाद उसमें कोई उत्तेजना नहीं रहती। यह एक व्यायाम है उसी तरह जब एक व्यक्ति प्रैक्टिस से 3 किलोमीटर दौड़ लेता है और एक सिर्फ कुछ ही...