Posts

Showing posts with the label rss

क्या अारएसएस अातंकवादी व देशद्रोही संगठन है

क्या अारएसएस अातंकवादी व देशद्रोही संगठन है अाजकल वामपंथियों व कांग्रेसी नेताअों की तरफ से एक प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है कि अारएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) एक खतरनाक  अातंकवादी संगठन है। इसको अारोप को की सच्चाई जानने के लिए हमने स्वयं इस बात का प्रमाण प्राप्त करने का निर्णय किया। पूरे सबूतों के साथ लोगों के सामनेे बात रखने का फैसला किया। हमने 25 युवाअों की टीम बनाई अौर सच्चाई जानने के लिए विभिन्न जगहों पर शाखा के केन्द्रों में भेजा। अारएसएस के दरवाजे हर देशप्रेमी के लिए खुले हैं वो किसी भी धर्म,जाति, सप्रदाय से हो सकता है। संघ के साथ शाखाएं लगाने हमें मालूम हुअा कि कैसे संघ राष्ट्रवादी संगठन है जिसके समाजसेवा के हजारों प्रकल्प चल रहे हैं। सेवा भारती, विद्या मंदिर,चिकिस्सालय , सिलाई केन्द्र अादि प्रकल्पों के माध्यम से लोगों की मदद की जा रही है।  शाखाअों में देश को सबसे ऊपर रखा जाता है। देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के गुण गाए जाते हैं। बताया जाता है कि  सबसे पहले हम भारतवासी हैं उसके बाद ही सब कुछ हैं। सभी जातियों, धर्म ,सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलकर बि...