Posts

Showing posts with the label how to find lost thing

आपकी खोई हुई चीज मिलेगी या नहीं पता कीजिए कैसे

Image
आपकी खोई हुई चीज मिलेगी या नहीं पता कीजिए कैसे  मान लो आपकी कोई महंगी चीज खो गई है या कोई परिजन आपसे दूर चला गया है या पशु गुम हो गया है। आप यह जानना चाहेंगे कि आपकी ववह चीज मिलेगी या नहीं तो हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे। आप स्वयं प्रश्न लगा सकते हैं और जान सकते हैं।  इसके लिए हम आपको नक्षत्रों  के बारे में जानकारी देंगे। 1. अन्धाक्ष नक्षत्र- रोहणी, पुष्य, उ. फा., विशाखा, पू.षा.,अनिष्ठा, रेवती  इन नक्षत्रों के दौरान खोई गई वस्तु शीघ्र मिल जाती है। 2.सुलोचन नक्षत्र- कृतिका, पुन., पू.फ ा., स्वाति, मूला, श्रव., उभा. इन नक्षत्रों के दौरान खोई हुई वस्तु नहीं मिलती। 3. मध्याक्ष नक्षत्र- भरणी, आद्रा,मघा, चित्रा, ज्येष्ठा, अभि., पू.भा. - इन नक्षत्रों में खोई हुई  वस्तु पता लगाने पर भी नहीं मिलती। 4.मंदाक्ष नक्षत्र- अश्विनी, मृग., आश्ले.,हस्त.,अनु., उ.षा., शत. इन नक्षत्रों में खोई वस्तु प्रयत्न करने पर मिल जाती है। मान लो आपकी कोई वस्तु  15 नवम्बर 2017 को 10 बजे सुबह गुम हुई या आपको पता चला। तो आप इस तिथी को इस समय दौरान पंचांग में देखेंगे कि ...