Posts

Showing posts with the label gomed

राहु का रत्न कौन सा है और इसकी क्या पहचान है

Image
राहु का रत्न कौन सा है और इसकी क्या पहचान है राहु रत्न गोमेद को संस्कृत में गोमेदक, अंग्रेजी में झिरकन zircon कहते हैं। गोमेद का रंग गोमूत्र के समान हल्के पीले रंग का , कुछ लालिमा तथा श्यामवर्ण का होता है। स्वच्छ, भारी, चिकना गोमेद उत्तम होता है तथा उसमें शहद के सफेद रंग की झांई भी दिखाई देती है। समान्यत गोमेद उल्लू की आंख तथा बाज की आंख के समान दिखाई देता है। शुद्ध गोमेद को 24 घंटों तक गोमूत्र में रखने से गोमूत्र का रंग बदल जाएगा। गोमेद रत्न शनिवार को शनि की होरा में स्वाति, शतभिषा, आद्र्रा या रविपुष्य योग में  पंचधातु अथवा लोहे की अंगूठी में धारण करना चाहिए। इसे राहू के बीज मंत्र से अभिमंत्रित करके दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए। इसका वजन 5,7 व 9 रत्ती का होना चाहिए। राहु बीज मंत्र-ओम भ्रां भ्रीं, भ्रौं स: राहवे नम: है। धारण करने के बाद बीजमंत्र का पाठ  हवन एंव सूर्य देव को अघ्र्य प्रदान कर नीले रंग का कम्बल,तिल,बाजरा आदि दक्षिणा सहित दान करें। विधी पूर्वक गोमेद धारण करने से  अनेक प्रकार की बीमारियां नष्ट होती हैं, धन, सुख,संतान,वकाल व नौकरी में पदौन...