Posts

Showing posts with the label aaj ka rahiphal 1 december2017

aaj kaa rashiphal- 1 december 2017

Image
मेष –   बातचीत www.bhrigupandit.com www.bhrigupandit.com करते समय किसी के साथ उग्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग न करें। शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खान-पान में संयम रखें। खर्चों में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। वृषभ –  आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। जीवनसाथी के साथ कलह हो सकती है। पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। खुद पर सयंम रखें। गुस्से पर काबू रखें। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। मिथुन –  नौकरी में परिवर्तन की संभावना है। मित्रों से लाभ हो सकता है। अपेक्षा से अधिक धनलाभ होगा। प्रवास या पर्यटन का आयोजन हो सकता है। इस समय किसी के बीच-बचाव से दूर रहें। मानसिक उलझनें परेशान कर सकती हैं। तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। सरकारी कार्यों में लाभ होगा। कर्क –  मित्रों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। शारीरिक तथा मानसिक रुप से व्याकुलता और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। गुस्से पर काबू रखें। परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा। नौकरी में तरक्‍की के योग बन रहे हैं। सिंह –  स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। व...