Posts

Showing posts with the label केवल पुरुषों के लिये

केवल पुरुषों के लिये | AYURVEDIC MEDICINE FOR MEN

केवल पुरुषों के लिये | AYURVEDIC MEDICINE FOR MEN आयुर्वेदिक में वैसे तो सैंकड़ों दवाइयां हैं जिनसे पुरुष हमेशा के लिए फिर से जवान हो सकते हैं। लेकिन इसमें जो सबसे ज्यादा प्रयोग में लाई जाती है व है अश्वगंधा। पुराने समय से ही इस बूटी का सफलतापूर्वक लाभ लिया जा रहा है। इसके चमत्कारी गुणों को देखते हुए इसे  लगभग हर दवाई में प्रयोग किया जाता है। अश्वगंधा का आर्थ  है "घोड़े की गंध" यानी अश्वगंधा आपको घोड़े जैसी शक्ति और मजबूती देने में सक्षम है। यह मुख्यतः महिलाओं और पुरुषों की उर्जा बढ़ाने में और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के काम आती है। इसके इलावा शुद्ध शिलाजीत, शुद्ध गुगल,केशर, सहस्त्रवीर्या, कोंच के बीज, वंग, तृवंग और स्वर्ण भस्म आदि के मिश्रण से भी कमजोरी को हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है। इन दवाइयों का प्रयोग प्रशितक्षित वैद की सलाह के बिना लेना नुक्सानदाय हो सकता है। केवल पुरुषों के लिए- हर तरह की कमजोरी का सटीक इलाज व समाधान हमेशा के लिए  “आयुर्वेदिक शक्तिवर्धक कैप्सूल ” ( पुरुषार्थ संबंधी रोगों में उपयोगी )  आपकी  इम्युनिटी पावर व क...