सोढल मेले पर रहें सावधान
सोढल मेले पर रहें सावधान जालंधर में सितम्बर से बड़ा सोढल मेला शुरु होने वाला है। भक्तों ने हर साल की तरह यहां बाबा जी को माथा टेकने पहुंचना है। यहां पहुंचने वाले भक्तों को पहले से हम सावधान कर रहे हैं कि यदि वे कुछ चीजों का ध्यान रखें तो परेशानी से बच सकते हैं। हम अापको बताते हैं एक घटना जिसने हमें यह सब कुछ लिखने के लिए मजबूर किया। राजकुमार अपने परिवार के साथ बहुत ही खुशी से मेला देखने के लिए पहुंचा। पिता जी बुजुर्ग थे इस लिए वे कहने लगे कि मैं बाहर ही अापका इंतजार करूंगा अौर अाप लोग माथा टेक कर अा जाएं। वे परिवार के साथ माथ टेकने अंदर चले गए अौर पिता जी बाहर खड़े हो गए। जब वे वापस अाए तो देखा कि उनके पिता जी वहां बेहोश पड़े थे अौर उनकी हालत बहुत ही खराब थी। उनकी जेब में रखा पर्स, गले से से सोने की चेन,अंगूठी व जूते तक गायब थे।परिवार के होश उड़ गए ,सारी खुशी हाहाकार में मच गई। पिता जी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 5 दिन ने अस्पताल में बेहोश रहे शरीर से जहर निकाला गया। होश में अाने पर उन्होंने बताया कि जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों का वह शिकार हो गए। एक महिला ...